टीकमगढ़ में कोतवाली थाना पुलिस ने बुधवार को हवाई फायरिंग कर दहशत फैलाने के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। आरोपी तीन दिन से फरार चल रहा था। महिला से गाली-गलौज, अवैध फायरिंग का आरोप कोतवाली थाना प्रभारी बृजेंद्र सिंह घोष ने बताया कि 20 दिसंबर को मुस्कान उर्फ सरताज फातिमा (24), निवासी पुराना बस स्टैंड, टीकमगढ़ ने शिकायत दर्ज कराई थी। शिकायत के अनुसार, आरोपी शेख जाबिर निहारिया ने उनके घर आकर गाली-गलौज की और अवैध कट्टे से फायर कर दहशत फैलाने का प्रयास किया। आरोपी के खिलाफ पहले भी कई आपराधिक मामले दर्ज इस रिपोर्ट के आधार पर कोतवाली थाने में आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था। घटना के बाद से ही पुलिस आरोपी की तलाश कर रही थी। एसपी आलोक कुमार सिंह के निर्देश पर आरोपी शेख जाबिर निहारिया को बुधवार को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने बताया कि आरोपी के खिलाफ पहले भी कई आपराधिक मामले दर्ज हैं। उसे न्यायालय में पेश किया जा रहा है।


