बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2025 के सफल संचालन को सुनिश्चित करने के लिए नालंदा जिला प्रशासन ने बिहारशरीफ शहरी क्षेत्र में कड़ी यातायात व्यवस्था लागू करने का निर्णय लिया है। जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिला पदाधिकारी कुंदन कुमार और पुलिस अधीक्षक भारत सोनी ने संयुक्त रूप से जारी आदेश में 5 और 6 नवंबर को विशेष यातायात प्रतिबंधों की घोषणा की है। नालंदा जिले के सभी विधानसभा क्षेत्रों में 6 नवंबर 2025 को मतदान होना निर्धारित है। इससे एक दिन पूर्व 5 नवंबर को जिले के तीन विधानसभा क्षेत्रों — बिहारशरीफ (सोगरा उच्च विद्यालय), हरनौत (सोगरा कॉलेज) और अस्थावां (पीएमएस कॉलेज, पहाड़पुरा) में ईवीएम डिस्पैच का कार्य संपन्न किया जाएगा। मतदान के बाद सभी विधानसभा क्षेत्रों की पोल्ड ईवीएम को नालंदा कॉलेज, बिहारशरीफ में स्थापित बजगृह में सुरक्षित रखा जाएगा। इस पूरी प्रक्रिया के निर्विघ्न संचालन के लिए प्रशासन ने व्यापक यातायात योजना तैयार की है। भारी वाहनों पर सख्त प्रतिबंध 5 और 6 नवंबर को प्रातः 5 बजे से रात्रि 12 बजे तक बिहारशरीफ शहरी क्षेत्र में चुनाव कार्य में लगे वाहनों को छोड़कर सभी बड़े भारी वाहनों — बसें, ट्रैक्टर, ट्रक, टाटा 407 आदि — का प्रवेश पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा। सरकारी बस स्टैंड से नवादा और पटना की ओर जाने वाली बसें कारगिल बस स्टैंड और 17 नंबर चौक से परिचालित होंगी, शहर के अंदर इनका प्रवेश नहीं होगा। इसी तरह रामचंद्रपुर बस स्टैंड से अस्थावां-बरबीघा की ओर जाने वाली बसों को वैकल्पिक मार्गों — कारगिल चौक से न्यू बायपास-नकटपुरा या पचासा मोड़-सोहसराय रेलवे हॉल्ट से नकटपुरा — से जाना होगा। ईवीएम डिस्पैच के दिन विशेष व्यवस्था 5 नवंबर को ईवीएम डिस्पैच के दौरान प्रशासन ने अतिरिक्त सतर्कता बरतते हुए और भी कड़े नियम लागू किए हैं। सुबह 8 बजे से शाम 8 बजे तक संपूर्ण बिहारशरीफ शहरी क्षेत्र में तिनपहिया वाहन, ऑटो, ई-रिक्शा और मालवाहक वाहनों का प्रवेश पूर्णतः वर्जित रहेगा। हालांकि, निर्वाचन कार्य में प्रयुक्त वाहन, आपातकालीन सेवाओं से जुड़े वाहन और सरकारी वाहनों को इससे छूट दी गई है। इस दिन मामू-भगिना मोड़ से बड़ी पहाड़ी की ओर जाने वाला मार्ग वन-वे रहेगा, जिसमें केवल अस्पताल चौक से मामू भगिना/बायपास की ओर वाहन जा सकेंगे। नालंदा हेल्थ क्लब के निकट कागजी मुहल्ले से समाहरणालय की ओर केवल दुपहिया वाहनों को अनुमति होगी। ईवीएम जमा कराने के लिए निर्धारित मार्ग यातायात नियंत्रण की जिम्मेदारी पुलिस उपाधीक्षक (यातायात) खुर्शीद आलम को 14 प्रमुख स्थानों पर यातायात सुदृढ़ करने की जिम्मेदारी सौंपी गई है। इनमें देवीसराय चौराहा, बड़ी पहाड़ी मोड़, अस्पताल मोड़, एसएस बालिका उच्च विद्यालय, नईसराय चौराहा, एतवारी बाजार मोड़, सोहसराय चौराहा, कारगिल चौक सहित अन्य महत्वपूर्ण स्थान शामिल हैं। 5 नवंबर को सुबह 8 बजे से डिस्पैच कार्य की समाप्ति तक और 6 नवंबर को दोपहर 4 बजे से पोल्ड ईवीएम जमा होने तक सभी दंडाधिकारी और पुलिस पदाधिकारी अपनी प्रतिनियुक्ति स्थलों पर तैनात रहेंगे। बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2025 के सफल संचालन को सुनिश्चित करने के लिए नालंदा जिला प्रशासन ने बिहारशरीफ शहरी क्षेत्र में कड़ी यातायात व्यवस्था लागू करने का निर्णय लिया है। जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिला पदाधिकारी कुंदन कुमार और पुलिस अधीक्षक भारत सोनी ने संयुक्त रूप से जारी आदेश में 5 और 6 नवंबर को विशेष यातायात प्रतिबंधों की घोषणा की है। नालंदा जिले के सभी विधानसभा क्षेत्रों में 6 नवंबर 2025 को मतदान होना निर्धारित है। इससे एक दिन पूर्व 5 नवंबर को जिले के तीन विधानसभा क्षेत्रों — बिहारशरीफ (सोगरा उच्च विद्यालय), हरनौत (सोगरा कॉलेज) और अस्थावां (पीएमएस कॉलेज, पहाड़पुरा) में ईवीएम डिस्पैच का कार्य संपन्न किया जाएगा। मतदान के बाद सभी विधानसभा क्षेत्रों की पोल्ड ईवीएम को नालंदा कॉलेज, बिहारशरीफ में स्थापित बजगृह में सुरक्षित रखा जाएगा। इस पूरी प्रक्रिया के निर्विघ्न संचालन के लिए प्रशासन ने व्यापक यातायात योजना तैयार की है। भारी वाहनों पर सख्त प्रतिबंध 5 और 6 नवंबर को प्रातः 5 बजे से रात्रि 12 बजे तक बिहारशरीफ शहरी क्षेत्र में चुनाव कार्य में लगे वाहनों को छोड़कर सभी बड़े भारी वाहनों — बसें, ट्रैक्टर, ट्रक, टाटा 407 आदि — का प्रवेश पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा। सरकारी बस स्टैंड से नवादा और पटना की ओर जाने वाली बसें कारगिल बस स्टैंड और 17 नंबर चौक से परिचालित होंगी, शहर के अंदर इनका प्रवेश नहीं होगा। इसी तरह रामचंद्रपुर बस स्टैंड से अस्थावां-बरबीघा की ओर जाने वाली बसों को वैकल्पिक मार्गों — कारगिल चौक से न्यू बायपास-नकटपुरा या पचासा मोड़-सोहसराय रेलवे हॉल्ट से नकटपुरा — से जाना होगा। ईवीएम डिस्पैच के दिन विशेष व्यवस्था 5 नवंबर को ईवीएम डिस्पैच के दौरान प्रशासन ने अतिरिक्त सतर्कता बरतते हुए और भी कड़े नियम लागू किए हैं। सुबह 8 बजे से शाम 8 बजे तक संपूर्ण बिहारशरीफ शहरी क्षेत्र में तिनपहिया वाहन, ऑटो, ई-रिक्शा और मालवाहक वाहनों का प्रवेश पूर्णतः वर्जित रहेगा। हालांकि, निर्वाचन कार्य में प्रयुक्त वाहन, आपातकालीन सेवाओं से जुड़े वाहन और सरकारी वाहनों को इससे छूट दी गई है। इस दिन मामू-भगिना मोड़ से बड़ी पहाड़ी की ओर जाने वाला मार्ग वन-वे रहेगा, जिसमें केवल अस्पताल चौक से मामू भगिना/बायपास की ओर वाहन जा सकेंगे। नालंदा हेल्थ क्लब के निकट कागजी मुहल्ले से समाहरणालय की ओर केवल दुपहिया वाहनों को अनुमति होगी। ईवीएम जमा कराने के लिए निर्धारित मार्ग यातायात नियंत्रण की जिम्मेदारी पुलिस उपाधीक्षक (यातायात) खुर्शीद आलम को 14 प्रमुख स्थानों पर यातायात सुदृढ़ करने की जिम्मेदारी सौंपी गई है। इनमें देवीसराय चौराहा, बड़ी पहाड़ी मोड़, अस्पताल मोड़, एसएस बालिका उच्च विद्यालय, नईसराय चौराहा, एतवारी बाजार मोड़, सोहसराय चौराहा, कारगिल चौक सहित अन्य महत्वपूर्ण स्थान शामिल हैं। 5 नवंबर को सुबह 8 बजे से डिस्पैच कार्य की समाप्ति तक और 6 नवंबर को दोपहर 4 बजे से पोल्ड ईवीएम जमा होने तक सभी दंडाधिकारी और पुलिस पदाधिकारी अपनी प्रतिनियुक्ति स्थलों पर तैनात रहेंगे।


