नए साल में रणथंभौर से लाया जाएगा टाइगर:मुकंदरा रिजर्व में बाघिन कनकटी को मिलेगा जोड़ीदार, संख्या बढ़ेगी

नए साल में रणथंभौर से लाया जाएगा टाइगर:मुकंदरा रिजर्व में बाघिन कनकटी को मिलेगा जोड़ीदार, संख्या बढ़ेगी

बूंदी के रामगढ़ टाइगर रिजर्व में पेंच (,एमपी) से बाघिन लाने के बाद अब मुकंदरा टाइगर रिजर्व में भी बाघ शिफ्टिंग की तैयारी है मुकंदरा में अगले साल जनवरी महीने में रणथंभौर टाइगर रिजर्व से टाइगर (मेल) लाया जाएगा। एनटीसीए से इसकी परमिशन पहले ही मिल चुकी। मुकंदरा में फिलहाल 5 टाइगर है। जिनमें तीन बाघिन, एक बाघ व एक 7-8 माह का शावक है। कनकटी को मिलेगा जोड़ीदार रणथंभौर से लाई गई बाघिन कनकटी फिलहाल अकेली है। वो 82 वर्ग किलोमीटर में घूम रही है। बाघ के लाने से बाघिन कनकटी को जोड़ीदार मिलेगा। मुकंदरा में बाघों की संख्या बढ़ेगी। सीसीएफ सुगनाराम जाट ने बताया पहले बाघिन को शिफ्ट करने की बात थी। अब बाघिन के बजाय बाघ लाने की तैयारी है। रणथंभौर से जनवरी में बाघ मुकंदरा में शिफ्ट कर सकते हैं एनटीसीए की अनुमति मिल चुकी है। मुकंदरा में मादा शावक की होनी है हार्ड रिलीज नवंबर 2022 में रणथंभौर से नर व मादा शावक को अभेड़ा बायोलॉजिकल पार्क लाया गया था। इनमें से दिसंबर 2024 में नर शावक को बूंदी के रामगढ़ रिजर्व व मादा शावक को मुकंदरा के एनक्लोजर में रिलीज किया था। एनटीसीए की परमिशन के बाद इनकी हार्ड रिलीज होनी है। बाघिन कनकटी (MT-8) 9 दिसंबर की सुबह दरा रेंज के 82 वर्ग किलोमीटर एनक्लोजर से बाहर निकलकर आबादी क्षेत्र की ओर चली गई थी। जिसे फॉरेस्ट की टीम ने दूसरे दिन रेस्क्यू कर जंगल में रिलीज किया था। ये खबर भी पढ़े- कोटा में बीच सड़क टाइगर आने से दहशत:बाघ को देखकर दौड़ पड़ी दो गाय, लोगों ने बनाया वीडियो दो दिन बाद बाघिन एमटी-8 का किया रेस्क्यू:82 वर्ग किलोमीटर एनक्लोजर में रिलीज किया, टूटे फेंसिंग से बाहर निकली थी

​ 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *