मंडला पुलिस ने हार्टफुलनेस संस्था के सहयोग से तीन दिवसीय ध्यान योग शिविर का शुक्रवार को शुभारंभ किया। इसका उद्देश्य पुलिसकर्मियों के मानसिक स्वास्थ्य और तनाव प्रबंधन में सुधार करना है। यह शिविर पुलिस लाइन सहित जिले के विभिन्न थाना एवं चौकियों में आयोजित किया जा रहा है। इस कार्यक्रम के तहत पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों को ध्यान योग, मेडिटेशन तथा स्ट्रेस मैनेजमेंट की विधियों का अभ्यास कराया जा रहा है। पुलिस विभाग में कार्य का दबाव और चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों को देखते हुए यह पहल की गई है, ताकि वे तनावमुक्त होकर अपने कर्तव्यों का निर्वहन कर सकें। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिवकुमार वर्मा ने बताया कि पुलिस अधिकारी और कर्मचारी निरंतर ड्यूटी, कानून-व्यवस्था एवं जनसेवा के चलते मानसिक तनाव का सामना करते हैं। उन्होंने कहा कि ध्यान योग के माध्यम से वे तनावमुक्त रहते हुए अपना कार्य और आमजन के साथ बेहतर व्यवहार कर सकेंगे। शिविर का मुख्य उद्देश्य पुलिसकर्मियों को मानसिक रूप से सशक्त बनाना है। हार्टफुलनेस संस्था के प्रशिक्षकों द्वारा शिविर के दौरान ध्यान और योग की सरल तकनीकें सिखाई जा रही हैं। तीन दिवसीय इस कार्यक्रम का समापन 21 दिसंबर को विश्व ध्यान दिवस के अवसर पर होगा। इस दिन जिले के सभी थाना एवं चौकियों में भी ध्यान योग कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे, जिससे अधिक से अधिक पुलिसकर्मी इस पहल से लाभान्वित हो सकें।


