फतेहाबाद जिले के गांव ढींगसरा स्थित प्राचीन मनसागर धाम मंदिर में आज (मंगलवार) को भव्य मेले का आयोजन होगा। इस मेले में हरियाणा के कई जिलों के अलावा पड़ोसी राज्य राजस्थान से भी हजारों श्रद्धालुओं के पहुंचने की उम्मीद है। श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए रोडवेज प्रशासन ने विशेष व्यवस्था की है। जैसे ही किसी बस में 50 सवारियां पूरी होंगी, उसे तुरंत धाम के लिए रवाना किया जाएगा। मेले में बच्चों के लिए झूलों का भी विशेष प्रबंध किए गए हैं। 20 से ज्यादा बसों का इंतजाम, भट्टू से भी सीधी सेवा रोडवेज प्रशासन ने फतेहाबाद के नए और पुराने बस स्टैंड से ढींगसरा के लिए 20 से ज्यादा बसें लगाने का निर्णय लिया है। वहीं, भट्टू से भी श्रद्धालुओं की सुविधा को ध्यान में रखते हुए विशेष बसें चलाई जाएंगी। अधिकारियों का कहना है कि किसी भी श्रद्धालु को आवाजाही में कोई परेशानी न हो, इसके लिए पर्याप्त इंतजाम किए गए हैं। साल में दो बार लगता है मेला, समाधि स्थल पर होती है विशेष पूजा मनसागर धाम धार्मिक आस्था का प्रमुख केंद्र है। मान्यता है कि यहां बाबा मनसागर की समाधि स्थित है, जहां श्रद्धालु दूर-दूर से माथा टेकने आते हैं। यहां हर साल होली और दिवाली के मौके पर भव्य मेले का आयोजन होता है। भक्तों के लिए विशेष भंडारे की भी व्यवस्था की जाती है, जिसमें हर आने वाले को प्रसाद रूपी भोजन वितरित किया जाएगा। सुरक्षा के भी पूरे इंतजाम, रूट रहेगा डायवर्ट मेले के दौरान भीड़ को नियंत्रित करने और सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए स्थानीय प्रशासन की ओर से पुलिस बल की तैनाती भी की जा रही है। गांव के सामाजिक संगठनों का भी सहयोग रहेगा। ट्रैफिक पुलिस रूट डायवर्ट रखेगी। फतेहाबाद से भट्टू जाने वाले और भट्टू की तरफ से फतेहाबाद आने वाले वाहनचालकों को मेहूवाला से होकर निकाला जाएगा। श्रद्धालुओं में उत्साह, गांव में बना त्योहार जैसा माहौल मेले को लेकर ढींगसरा गांव में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है। ग्रामीणों का कहना है कि यह मेला सिर्फ धार्मिक आयोजन नहीं, बल्कि सामाजिक मेलजोल का भी बड़ा अवसर होता है। पार्किंग से लेकर दिनभर भंडारा चलाने में ग्रामीणों की विशेष भूमिका रहेगी।


