शाहजहांपुर में पुल की रेलिंग और चलती कार की छत पर जानलेवा स्टंट करने वाले युवकों की पहचान पुलिस 24 घंटे बाद भी नहीं कर पाई है। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। यह मामला चौक कोतवाली क्षेत्र के ककरा पुल का है। शुक्रवार रात सोशल मीडिया पर वायरल हुए एक वीडियो में साफ दिख रहा है कि एक युवक लड़खड़ाते हुए पुल की रेलिंग पर खड़ा है, जबकि दो अन्य युवक कार की छत पर खड़े होकर डांस कर रहे हैं। चौथा युवक इन सभी का वीडियो बना रहा है। वीडियो कितना पुराना है, इसकी पुष्टि अभी नहीं हो पाई है। वीडियो में दिख रहे स्टंट बेहद खतरनाक थे। यदि रेलिंग पर खड़े युवक का पैर फिसल जाता तो वह नदी में गिर सकता था। वीडियो के अंत में युवकों को सड़क पर आतिशबाजी करते हुए भी देखा गया। वीडियो सामने आने के बाद चौक कोतवाली पुलिस ने मामले की जांच शुरू की थी। हालांकि, 24 घंटे बीत जाने के बाद भी पुलिस स्टंट करने वाले युवकों की पहचान नहीं हो पाई है। इस संबंध में चौक कोतवाली इंस्पेक्टर अश्वनी कुमार ने बताया कि वायरल वीडियो उनके संज्ञान में है। उन्होंने अजीजगंज चौकी इंचार्ज को युवकों की पहचान करने के निर्देश दिए हैं।


