इस हफ्ते चांदी ₹4,887 महंगी हुई:पहली बार 2 लाख का आंकड़ा भी पार किया, इस साल 133% बढ़ी कीमत; हफ्तेभर में सोना ₹931 सस्ता हुआ

इस हफ्ते चांदी ₹4,887 महंगी हुई:पहली बार 2 लाख का आंकड़ा भी पार किया, इस साल 133% बढ़ी कीमत; हफ्तेभर में सोना ₹931 सस्ता हुआ

चांदी की कीमत में लगातार चौथे हफ्ते तेजी रही। इंडिया बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन (IBJA) के अनुसार 12 दिसंबर को एक किलो चांदी की कीमत 1,95,180 रुपए थी, जो एक हफ्ते में 4,887 रुपए बढ़कर 2,00,067 रुपए/kg पर पहुंच गई है। इसी हफ्ते चांदी ने अपनी सबसे ऊंची कीमत का भी आंकड़ा छुआ और 18 दिसंबर को कारोबार के दौरान ₹2,01,250 पर पहुंच गई। हालांकि बाद में थोड़ी गिरावट के बाद ₹2,01,120 पर बंद हुई। तीन हफ्तों की तेजी के बाद सोने का भाव गिरा लगातार तीन हफ्ते चढ़ने के बाद इस हफ्ते सोने की कीमत में गिरावट रही। IBJA के अनुसार, पिछले हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन यानी 12 दिसंबर को 1,32,710 रुपए प्रति 10 ग्राम पर था, जो शुक्रवार (19 दिसंबर) तक 931 रुपए गिरकर 1,31,779 रुपए पर आ गया है। इस हफ्ते 15 दिसंबर को सोने ने 1,33,249 रुपए का ऑल टाइम हाई बनाया। इस साल सोना ₹55,617 और चांदी ₹1,14,050 महंगी हुई आपके शहर में सोना-चांदी किस भाव में मिल रहा है, ये भी देख लीजिए… अलग-अलग शहरों में रेट्स अलग क्यों होते हैं? IBJA की सोने की कीमतों में 3% GST, मेकिंग चार्ज, ज्वेलर्स मार्जिन शामिल नहीं होता। इसलिए शहरों के रेट्स इससे अलग होते हैं। इन रेट्स का इस्तेमाल RBI सोवरेन गोल्ड बॉन्ड के रेट तय करने के लिए करता है। कई बैंक गोल्ड लोन के रेट तय करने के लिए इसे इस्तेमाल करते हैं। गोल्ड में तेजी के 3 प्रमुख कारण चांदी में तेजी के 3 प्रमुख कारण
सोना खरीदते समय इन 2 बातों का रखें ध्यान

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *