भास्कर न्यूज | नारायणपुर कुनकुरी ब्लॉक के नारायणपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत मटासी की सरकारी उचित मूल्य दुकान (पीडीएस) में चोरों ने बड़ी चोरी की वारदात को अंजाम दिया। रविवार और सोमवार की दरम्यानी रात को अज्ञात चोरों ने पंचायत भवन स्थित गोदाम का ताला तोड़कर 31 बोरी चावल और 6 बोरी शक्कर चोरी कर ली। घटना की जानकारी मिलने पर सरपंच और सचिव ने नारायणपुर थाना पहुंचकर लिखित शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर घटनास्थल का निरीक्षण किया। सरपंच ने बताया कि एक माह के राशन वितरण के लिए चावल और शक्कर का आवंटन किया गया था। गोदाम की व्यवस्था न होने के कारण राशन पंचायत भवन में रखा गया था। सोमवार को हितग्राहियों को राशन वितरण होना था, लेकिन उससे पहले ही चोरी हो गई। सूचना पर पुलिस ने डॉग स्क्वायड की मदद से आसपास के क्षेत्रों में लंबी खोजबीन की, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला।


