30 से ज्यादा चोरी करने वाला चोर गिरफ्तार:9 लाख का सामान जब्त, महंगे कपड़े- मोबाइल और जुआ का शौकीन था चोर

30 से ज्यादा चोरी करने वाला चोर गिरफ्तार:9 लाख का सामान जब्त, महंगे कपड़े- मोबाइल और जुआ का शौकीन था चोर

जबलपुर में थाना माढ़ोताल पुलिस ने 30 से अधिक चोरी करने वाले शातिर चोर को गिरफ्तार किया है। चोर के पास से सोने-चांदी के जेवरात समेत, एलईडी टीवी, स्कूटी मिलकर कुल 9 लाख रुपए की कीमत के समान जब्त किए हैं। साथ ही चोर के पास से चोरी करने वाले औजार भी जब्त किए हैं। माढ़ोताल थाना क्षेत्र के थाना प्रभारी वीरेंद्र सिंह पंवार ने आरोपी की गिरफ्तारी कर समान की जब्ती की। आरोपी अजय उर्फ गणेश काछी (40) पिता धनीराम काछी ग्राम बघोडी थाना कटंगी जिला जबलपुर का रहने वाला है। आरोपी के विरुद्ध जबलपुर जिले के विभिन्न थानों में चोरी, हत्या, आर्म्स एक्ट, आबकारी एक्ट, जुआ सहित कुल 31 अपराध पंजीबद्ध हैं। जब्त किया गया सामान
सोने चांदी के जेवरात , दो स्मार्ट एलईडी टीवी, एक मोपेड एक्टिवा, कुल कीमती 9,00,000 रुपए एवं घटना में प्रयुक्त औजार कटर, पेंचकश पाना, सब्बल व हथोड़ी जब्त की है। आरोपी को पकड़ने के लिए पुलिस ने चोरी हुई जगहों पर चोर के फिंगर प्रिंट लिए इसके बाद पहले चोरी के मामलों में पकड़े गए आरोपियों से मैच कराए। मुखबिर की सूचना पर पकड़ाया
आरोपी गणेश काछी के फिंगर प्रिंट मैच होने के बाद मुखबिर की सूचना पर खमरिया थाना क्षेत्र के उमरिया से एक्टिवा स्कूटी के साथ पकड़ा गया। आरोपी ने पूछताछ में माढ़ोताल थाना क्षेत्र में 8 और संजीवनी नगर और गोहलपुर में चोरी करने की बात कबूली। उसने बताया कि चोरी किए हुए गहने एक्टिवा की डिक्की में हैं। एलईडी टीवी घर में हैं। साथ ही बताया कि उसने चोरी की नकदी से महंगे कपड़े खरीदे। बाकी के पैसे जुए में हार जाना बताया है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया इसके बाद उसे जेल भेज दिया गया है। माढ़ोताल में पान दुकानदार के घर लाखों की चोरी
12–13 अगस्त 2025
थाना माढ़ोताल में 13 अगस्त 2025 को सुरेश कुमार चौरसिया (40), निवासी मां कृपा परिसर, ड्रीम लैंड फेज-2, कठौंदा रोड, माढ़ोताल ने रिपोर्ट दर्ज कराई। वह पान की दुकान संचालित करते हैं। 12 अगस्त की रात लगभग 1 बजे वह अपनी पत्नी रूपा चौरसिया के साथ पड़ोस की कॉलोनी स्थित ससुराल ड्रीम लैंड फेज-2 में राखी का त्योहार मनाने गए थे। दोपहर करीब 2 बजे घर लौटने पर देखा कि मेन गेट और अंदर के दरवाजे का ताला टूटा था। कमरे में सामान बिखरा हुआ था और अलमारी का लॉक भी टूटा मिला। अलमारी से सोने की मनचली, एक जोड़ी झुमकी, एक अंगूठी, बच्चों की चांदी की करधन, चार जोड़ी पायल, चार जोड़ी बिछिया, गुल्लक में रखे करीब 22 हजार रुपए और अन्य नगद रकम गायब थी। अज्ञात चोर द्वारा ताला तोड़कर चोरी किए जाने की रिपोर्ट पर धारा 331(4), 305-A बीएनएस के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। संस्कार सिटी में सूने मकान से करीब दो लाख की चोरी
13 अक्टूबर 2025
13 अक्टूबर 2025 को प्रियंका शुक्ला (22), निवासी संस्कार सिटी ने रिपोर्ट दर्ज कराई। उन्होंने बताया कि 10 अक्टूबर की रात उनका घर सूना था।
इसी दौरान अज्ञात व्यक्ति ने ताला तोड़कर घर से 15 हजार रुपये नकद, दो सोने की अंगूठियां, दो सोने की कान की बालियां, मंगलसूत्र की लॉकेट, नौ चांदी के सिक्के, छह चांदी की चूड़ियां, दो जोड़ी पायल, आठ बिछिया, एक चांदी की करधनी और एक जोड़ी चांदी के हाथ के कड़े चोरी कर लिए। सोने-चांदी के जेवरों की कीमत करीब 1.80 लाख रुपए बताई गई है। नकद सहित कुल चोरी लगभग 1.95 लाख रुपए की है।
इस पर 711/25, धारा 331(4), 305-A बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई। धनवंतरी नगर में बंद मकान को बनाया निशाना
6–7 अक्टूबर 2025
7 अक्टूबर 2025 को आनंद गिरी गोस्वामी ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि 6 अक्टूबर की रात करीब 9.30 बजे वह परिवार सहित ताला लगाकर धनवंतरी नगर स्थित साले के घर गए थे। सुबह 7.15 बजे लौटने पर देखा कि अलमारी के लॉक टूटे हुए थे। जांच करने पर एक सोने की चेन, दो सोने के कान के बाले, एक जोड़ी चांदी की पायल, 55 हजार रुपए नकद, 32 इंच की सोनी कंपनी की एलईडी टीवी, भरा हुआ एचपी गैस सिलेंडर, 20 साड़ियां और कपड़े चोरी पाए गए। कुल चोरी की कीमत लगभग 95 हजार रुपए बताई है। रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 698/25, धारा 331(4), 305-A बीएनएस के तहत प्रकरण दर्ज किया है। रिमझा में दिनदहाड़े चोरी, पड़ोसी ने दी सूचना
12 अक्टूबर 2025 12 अक्टूबर 2025 को श्रृद्धा महोबिया, निवासी रिमझा ने रिपोर्ट दर्ज कराई। उन्होंने बताया कि सुबह करीब 8 बजे पड़ोसी ने सूचना दी कि उनके घर का दरवाजा खुला है। भाई के साथ घर पहुंचने पर देखा कि घर में घुसकर अज्ञात व्यक्ति ने अलमारी से 35 हजार रुपये नकद, एक टीवी और सोने-चांदी के जेवर चोरी कर लिए हैं। चोरी गए सामान में मंगल सूत्र, दो अंगूठियां, दो जोड़ी बालियां, एक चेन, तीन चांदी की पायल और तीन चांदी की चूड़ियां शामिल हैं। कुल चोरी की कीमत लगभग 1.90 लाख रुपए बताई गई। इस पर अपराध 706/25, धारा 331(4), 305-A बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया है। विद्यासागर कॉलोनी में बुजुर्ग के घर चोरी
16–17 सितंबर 2025
19 सितंबर 2025 को फुल्लू लाल राय (75), निवासी विद्यासागर कॉलोनी ने रिपोर्ट दर्ज कराई। उन्होंने बताया कि 16 सितंबर की रात 11 बजे तक सब ठीक था। 17 सितंबर की सुबह पड़ोसी गुप्ता जी ने फोन कर बताया कि घर के गेट और अंदर के दरवाजे का ताला टूटा है। इंदौर से लौटकर देखने पर अलमारी का ताला भी टूटा मिला। अलमारी से एक सोने की पंचाली, दो कान के टॉप्स, एक सोने की अंगूठी, दो जोड़ी चांदी की पायल, 12 चांदी की चूड़ियां, 15 चांदी के सिक्के और करीब 5 हजार रुपए नकद चोरी पाए गए। रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 663/25, धारा 331(4), 305-A बीएनएस के तहत केस दर्ज किया गया। महोबिया के घर से सोने के जेवर और नकदी चोरी
16 नवंबर 2025
18 नवंबर 2025 को सुरेश महोबिया ने थाना पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज कराई। उन्होंने बताया कि 16 नवंबर की रात 8.30 बजे लौटने पर घर का मेन दरवाजे का ताला टूटा मिला।
अंदर गोदरेज अलमारी का ताला भी टूटा था और सामान बिखरा पड़ा था। जांच में एक सोने की चेन (करीब 5 ग्राम), दो सोने की अंगूठियां, बेटी की सोने की चेन (3–4 ग्राम) और 3 हजार रुपए नकद गायब पाए गए। कुल चोरी की कीमत करीब 90 हजार रुपए बताई गई। अपराध क्रमांक 784/25, धारा 331(4), 305-A बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया गया। गोहलपुर में एक्टिवा और जेवर चोरी
26–27 नवंबर 2025
थाना गोहलपुर में 30 नवंबर 2025 को आशीष राय (21), निवासी अमरखेरा ने रिपोर्ट दर्ज कराई। उन्होंने बताया कि 26-27 नवंबर की दरमियानी रात अज्ञात व्यक्ति ने घर के सामने लगे गेट का ताला तोड़कर प्रवेश किया। चोर घर से मोपेड एक्टिवा और भगवान के सोने-चांदी के जेवर चोरी कर ले गया। रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 780/25, धारा 331(4), 305-A बीएनएस के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया गया। संजीवनी नगर में नकदी और एटीएम कार्ड चोरी 19 नवंबर 2025
थाना संजीवनी नगर में 21 नवंबर 2025 को सूर्यकांत केसकर (72), अपराध क्रमांक 430/25 के आवेदक ने बताया कि 19 नवंबर को अज्ञात चोर ने घर का ताला तोड़कर अलमारी से 50 हजार रुपए नकद और एटीएम कार्ड चोरी कर लिया। चोरी किए गए एटीएम कार्ड से 36 हजार रुपए भी निकाल लिए गए। इस पर अपराध क्रमांक 430/25, धारा 331(4), 305-A बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर विवेचना में लिया गया।

​ 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *