Salman Khan का 60वां बर्थडे मनाने पहुंचे एमएस धोनी समेत ये बड़े सितारे, वीडियो आए सामने

Salman Khan का 60वां बर्थडे मनाने पहुंचे एमएस धोनी समेत ये बड़े सितारे, वीडियो आए सामने

Salman Khan 60th Birthday: बॉलीवुड के ‘सुल्तान’ सलमान खान 27 दिसंबर को अपना 60वां जन्मदिन मनाएंगे। भाईजान के चाहने वालों के लिए उनके फेवरेट एक्टर का जन्मदिन किसी त्योहार से कम नहीं होता। इसे और भी ज्यादा यादगार बनाने के लिए तैयारियां जोरों से चल रही हैं। इस बार सलमान के फार्महाउस पर एक शानदार लेकिन प्राइवेट पार्टी रखी गई है, जिसमें सिर्फ उनके परिवार के लोग और इंडस्ट्री के कुछ बेहद करीबी दोस्त ही शामिल होंगे। आइये जानते हैं कौन हैं वो लोग…

सलमान खान के बर्थडे पर ग्रैंड होगा सेलिब्रेशन (Salman Khan 60th Birthday)

सलमान खान हर साल की तरह इस बार भी अपने पनवेल वाले फार्महाउस पर अपना जन्मदिन सेलिब्रेट करेंगे, लेकिन इस बार की पार्टी में कुछ खास होने वाला है। आमतौर पर सलमान की पार्टियों में सितारों का जमघट लगा रहता है, मगर पहली बार उन्होंने उन सभी निर्देशकों (directors) को न्योता भेजा है जिनके साथ उन्होंने अपने लंबे करियर में काम किया है। वहीं, मिडनाइट से पहले परिवार वाले और मेहमान विशाल फार्महाउस पर सलमान खान के बर्थडे के लिए पहुंचने लगे हैं। इस लिस्ट में एमएस धोनी से लेकर आयुष शर्मा तक के नाम शामिल हैं।

वहीं, सलमान खान के भाई अरबाज खान के बेटे अरहान भी पार्टी में पहुंच गए हैं। इस दौरान की फोटोज इंटरनेट पर छाई हुई हैं। इन तस्वीरों पर लोग जमकर रिएक्ट भी कर रहे हैं। वहीं, मनीष पॉल, वरुण शर्मा, रणदीप हुड्डा भी फार्महाउस पहुंच गए हैं।

दोपहर 2 बजे का है इंतजार, खुलेगा ‘बैटल ऑफ गलवान’ का राज (Salman Khan 60th Birthday Celebration)

फैंस के लिए सबसे बड़ी खुशखबरी यह है कि सलमान उन्हें खाली हाथ नहीं छोड़ेंगे। खबर है कि 27 दिसंबर 2025 को दोपहर 2 बजे से शाम 4 बजे के बीच सलमान अपनी बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘बैटल ऑफ गलवान’ से जुड़ी कोई बड़ी अपडेट दे सकते हैं। मुमकिन है कि एक्टर इस फिल्म की रिलीज डेट का ऐलान कर दें। उनकी मार्च में आई फिल्म ‘सिकंदर’ से उनके फैंस कुछ खास खुश नहीं थे, ऐसे में सलमान ने वादा किया था कि वो कुछ ऐसा लेकर आएंगे जो उनके चाहने वालों का दिल जीत ले।

Salman Khan 60th Birthday Celebration

बदला हुआ लुक और कड़ी मेहनत (Salman Khan will treat fans to Battle of Galwan surprise on 60th birthday)

‘बैटल ऑफ गलवान’ सलमान खान के दिल के बेहद करीब है। इस फिल्म के लिए उन्होंने अपनी फिटनेस और लुक पर काफी काम किया है। मुश्किल हालातों में शूटिंग करने के साथ-साथ उन्होंने इस किरदार की गहराई को पकड़ने के लिए जी-तोड़ मेहनत की है। फिल्म में उनके साथ चित्रांगदा सिंह नजर आने वाली हैं, जिसे लेकर फैंस के बीच काफी उत्सुकता है।

कुल मिलाकर, सलमान खान का यह 60वां जन्मदिन न केवल उनके व्यक्तिगत जीवन के लिए, बल्कि उनके फिल्मी करियर के लिए भी एक बड़ा मोड़ साबित हो सकता है। अब सभी की निगाहें शनिवार को होने वाले इस बड़े ऐलान पर टिकी हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *