गोरखपुर के स्वास्थ्य केंद्रों में होगा बड़ा सुधार:6 टीमें गठित, अपग्रेडेड चेकप्वाइंट्स से CHC-PHC की जांच होगी

गोरखपुर के स्वास्थ्य केंद्रों में होगा बड़ा सुधार:6 टीमें गठित, अपग्रेडेड चेकप्वाइंट्स से CHC-PHC की जांच होगी

गोरखपुर के सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (CHC) और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (PHC) की सेवाओं को और बेहतर बनाने के लिए मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. राजेश झा ने छह विशेष जांच टीमें गठित की हैं। ये टीमें अपग्रेडेड चेक प्वाइंट्स के आधार पर अस्पतालों का निरीक्षण करेंगी और कमियों का गैप एनॉलसिस कर उन्हें दूर करने की कार्रवाई सुनिश्चित करेंगी। पिछले दिनों DM दीपक मीणा ने सहजनवां CHC का दौरा किया और वहां पाई गई कमियों को दूर करने के लिए CMO को सख्त निर्देश दिए। इस निर्देश के तहत CMO ने सभी जांच टीमों के गठन के साथ निरीक्षण कार्य शुरू कर दिया। बृहस्पतिवार को सभी टीमों के साथ बैठक कर उन्हें चेक प्वाइंट्स की विस्तार से जानकारी दी गई। अपग्रेडेड चेकलिस्ट से होगी सेवाओं की व्यापक समीक्षा
डॉ. राजेश झा ने बताया कि अब अस्पतालों की जांच के लिए पुरानी चेकलिस्ट को और अधिक अपग्रेड किया गया है। इसमें दवाओं की उपलब्धता, सफाई व्यवस्था, कंडम सामग्री का सुरक्षित निस्तारण और सभी आवश्यक जांच सुविधाएं शामिल हैं। जिला स्तर से एCMO, डिप्टी CMO और NHM कंसल्टेंट्स समेत छह टीमें गठित की गई हैं। ये टीमें अलग-अलग CHC और PHC का दौरा कर सेवाओं का व्यापक मूल्यांकन करेंगी। 30 वर्ष से अधिक उम्र वालों की स्क्रीनिंग अनिवार्य
CMO ने गैर संचारी रोग (NCD) कार्यक्रम की समीक्षा बैठक में कहा कि जिले में 30 वर्ष से अधिक उम्र के सभी लोगों की मधुमेह, उच्च रक्तचाप और कैंसर के लिए नियमित स्क्रीनिंग जरूरी होगी। आशा कार्यकर्ताओं की मदद से सभी का सी-बैक फॉर्म भरा जाएगा और जोखिम वाले लोगों को प्राथमिकता के आधार पर चिकित्सक के पास जांच और उपचार के लिए भेजा जाएगा। सटीक रिपोर्टिंग- गंभीरता के साथ कार्यक्रम संचालन पर जोर
डॉ. राजेश झा ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि इस कार्यक्रम का संचालन पूरी गंभीरता और जवाबदेही के साथ किया जाए। बैठक में ACMO आरसीएच डॉ. एके चौधरी, डिप्टी CMO डॉ. राजेश कुमार, डॉ. एसके मिश्रा, चिकित्सा अधिकारी डॉ. प्रतीक श्रीवास्तव, डॉ. अमित शाही और अन्य ब्लॉक एवं जिला स्तर के NCD स्टाफ मौजूद रहे।

​ 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *