उदयपुर कोर्ट में 25 से 31 दिसंबर तक शीतकालीन अवकाश रहेगा। अदालतें 1 जनवरी को खुलेंगी। इस बीच अवकाश कालीन 4 कोर्ट में सुनवाई होगी। राजस्थान हाईकोर्ट के आदेश पर जिला कोर्ट में शीतकालीन अवकाश के दौरान फौजदारी केस, जमानत अर्जी, रिमांड लेने, जेल भेजने और सिविल मामलों की सुनवाई के लिए वैकल्पिक व्यवस्था की गई है। सुनवाई का समय सुबह 11 से दोपहर 1 बजे तक रहेगा। जिला एवं सेशन कोर्ट और एडीजे कोर्ट में आने वाले केसों पर 26 से 28 दिसंबर तक एसीजेएम (रेंट ट्रीब्यूनल) कोर्ट के जज अजय मीणा सुनवाई करेंगे। छुट्टियों में ये रहेगी व्यवस्था
एसीजेएम (पीसीपीएनडीटी) कोर्ट की जज ममता मीणा 29 दिसंबर को और एसीजेएम-4 कोर्ट के जज मनीष कुमार जोशी 30-31 दिसंबर को सुनवाई करेंगे। छुट्टियों में अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट 1-2-3-4, विशिष्ट अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट (पीसीपीएनडीटी), अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट (रेंट), किशोर न्याय बोर्ड, सिविल न्यायाधीश एवं न्यायिक मजिस्ट्रेट उत्तर व दक्षिण, अतिरिक्त सिविल न्यायाधीश उत्तर व दक्षिण। मावली, गिर्वा खेरवाड़ा भी बंद रहेंगे
विशिष्ट न्यायिक मजिस्ट्रेट, एनआई एक्ट कोर्ट 1 से 8, एनआई एक्ट मावली कोर्ट और ग्राम न्यायालय गिर्वा व खेरवाड़ा भी बंद रहेंगे। इनकी सुनवाई 26 से 28 दिसंबर तक एसीजेएम-1 साउथ कोर्ट के जज देवेंद्र पुरी और 30-31 दिसंबर को एनआईए-5 कोर्ट में जज मनोज सिंघारिया करेंगे।


