26 दिसंबर से ट्रेनों के किराए में होगी बढ़ोतरी:लखनऊ से दिल्ली 10 रुपये और मुंबई 30 रुपये तक महंगा सफर, एमएसटी पर नहीं पड़ेगा असर

26 दिसंबर से ट्रेनों के किराए में होगी बढ़ोतरी:लखनऊ से दिल्ली 10 रुपये और मुंबई 30 रुपये तक महंगा सफर, एमएसटी पर नहीं पड़ेगा असर

रेल यात्रियों के लिए 26 दिसंबर से सफर महंगा होने जा रहा है। रेलवे प्रशासन ने ट्रेनों के किराए में बढ़ोतरी की घोषणा कर दी है। इसके तहत लखनऊ से दिल्ली जाने वाली ट्रेनों के किराए में अधिकतम 10 रुपये तक, जबकि लखनऊ से मुंबई के किराए में 30 रुपये तक की बढ़ोतरी होगी। हालांकि राहत की बात यह है कि मासिक सीजनल टिकट (एमएसटी) की दरों में कोई बदलाव नहीं किया गया है। 215 किमी तक कोई बढ़ोतरी नहीं रेलवे बोर्ड अधिकारियों के अनुसार साधारण श्रेणी में 215 किलोमीटर तक की दूरी के लिए किराया नहीं बढ़ाया गया है। वहीं 215 किलोमीटर से अधिक दूरी पर साधारण श्रेणी में एक पैसा प्रति किलोमीटर, मेल-एक्सप्रेस नॉन एसी कोच में दो पैसे प्रति किलोमीटर और एसी श्रेणी में भी दो पैसे प्रति किलोमीटर की दर से किराया बढ़ेगा। इसका असर लखनऊ से रवाना होने वाली लंबी दूरी की ट्रेनों पर पड़ेगा। दिल्ली रूट पर इतना बढ़ेगा किराया लखनऊ से दिल्ली जाने वाली ट्रेनों में किराया अधिकतम 10 रुपये तक बढ़ेगा। लखनऊ मेल में फर्स्ट एसी, सेकेंड एसी, थर्ड एसी, थर्ड एसी इकोनॉमी और स्लीपर का किराया क्रमशः 1970, 1180, 845, 758 और 330 रुपये से बढ़कर 1980, 1190, 855, 795 और 340 रुपये हो जाएगा। वहीं शताब्दी एक्सप्रेस की चेयरकार और एग्जीक्यूटिव क्लास का किराया 2165 और 1405 रुपये से बढ़कर 2176 और 1416 रुपये हो जाएगा। दिल्ली तक की दूरी 512 किलोमीटर है। मुंबई, चंडीगढ़ और जम्मू रूट भी महंगे लखनऊ से मुंबई जाने वाली पुष्पक एक्सप्रेस का किराया 30 रुपये तक बढ़ेगा। फर्स्ट, सेकेंड, थर्ड एसी और स्लीपर का किराया क्रमशः 4075, 2415, 1695 और 650 रुपये से बढ़कर 4105, 2444, 1724 और 679 रुपये हो जाएगा। लखनऊ से चंडीगढ़ जाने वाली ट्रेनों में फर्स्ट एसी 2480 से 2493 रुपये, सेकेंड एसी 1490 से 1503 रुपये, थर्ड एसी 1060 से 1073 रुपये और स्लीपर 405 से 418 रुपये हो जाएगा। वहीं लखनऊ से जम्मू जाने वाली बेगमपुरा एक्सप्रेस में फर्स्ट एसी 3205 से 3230 रुपये, सेकेंड एसी 1905 से 1930 रुपये, थर्ड एसी 1350 से 1375 रुपये और स्लीपर 515 से 540 रुपये हो जाएगा। 26 दिसंबर से लागू होगी बढ़ोतरी रेलवे प्रशासन के अनुसार बढ़े हुए किराए 26 दिसंबर से लागू होंगे। त्योहारों और नए साल से पहले किराए में हुई इस बढ़ोतरी से लंबी दूरी की यात्रा करने वाले यात्रियों की जेब पर सीधा असर पड़ेगा, जबकि एमएसटी धारकों को फिलहाल राहत मिलेगी।

​ 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *