युवक का 40 घंटे बाद भी सुराग नहीं:छिंदवाड़ा के झिंगरिया वॉटरफॉल में पत्नी के सामने फिसला पैर, फोटो लेते वक्त हादसा

युवक का 40 घंटे बाद भी सुराग नहीं:छिंदवाड़ा के झिंगरिया वॉटरफॉल में पत्नी के सामने फिसला पैर, फोटो लेते वक्त हादसा

छिंदवाड़ा के तामिया स्थित प्रसिद्ध झिंगरिया घाट (झिंगरिया वाटरफॉल) में रविवार दोपहर हुए हादसे को 40 घंटे से अधिक समय बीत चुका है, लेकिन 32 वर्षीय मुकुल शर्मा का अब तक कोई पता नहीं चला है। मुकुल अपनी पत्नी के साथ घूमने गए थे, तभी फोटो खींचते समय पैर फिसलने से वे तेज बहाव में गिर गए। SDERF की टीम दो दिन से तलाश में जुटी है, लेकिन गहराई और तेज बहाव के कारण सफलता नहीं मिली है। अंधेरा होने के कारण सोमवार शाम को ऑपरेशन रोक दिया गया, जो आज (मंगलवार) सुबह फिर शुरू होगा। दिल्ली-देलाखारी निवासी मुकुल शर्मा (32) अपनी पत्नी ऋचा शर्मा के साथ रविवार को झिंगरिया वाटरफॉल घूमने पहुंचे थे। दोपहर करीब 3 से 4 बजे के बीच फोटो खींचते समय उनका पैर फिसल गया और वे सीधे तेज बहाव वाले झरने में गिर पड़े। यह हादसा उनकी पत्नी के सामने ही हुआ। उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचना दी। रविवार रात और सोमवार दिनभर चली तलाश
सूचना मिलते ही देलाखारी चौकी पुलिस, तामिया थाना पुलिस और रेस्क्यू दल मौके पर पहुंच गया था। रविवार रात 10:30 बजे तक सर्च ऑपरेशन चला, लेकिन कोई सफलता नहीं मिली। इसके बाद सोमवार सुबह से SDERF की 10 सदस्यीय टीम ने फिर से तलाश शुरू की। गहरी दरारों में डाला गल, नहीं मिला सुराग
टीम ने झरने के आसपास की गहरी दरारों और पानी के तेज बहाव वाले हिस्सों में गहराई तक गल (कांटा) डालकर सर्च किया, लेकिन पूरे दिन की मेहनत के बावजूद कोई सुराग नहीं मिला। लगातार पानी आने, चट्टानों की फिसलन और गहराई अधिक होने से खोज में काफी मुश्किलें आ रही हैं। परिजनों ने सांसद से मांगे गोताखोर
रेस्क्यू में देरी और मुकुल का पता न चलने से परेशान रिश्तेदारों ने छिंदवाड़ा सांसद विवेक बंटी साहू से संपर्क किया और गोताखोरों की मांग रखी। सांसद ने अधिकारियों से चर्चा कर तुरंत विशेष गोताखोर टीम की मदद लेने के निर्देश दिए हैं। अधिकारी बोले- आज सुबह फिर शुरू होगा रेस्क्यू
थाना प्रभारी मयंक उइके ने बताया कि SDERF की टीम लगातार प्रयास कर रही है, लेकिन तेज बहाव और गहराई के कारण तलाशी में दिक्कतें आ रही हैं। उन्होंने कहा कि अंधेरा और लगातार पानी का बहाव रेस्क्यू में बाधा बन रहा है। मंगलवार सुबह जैसे ही रोशनी होगी, टीम दोबारा सर्च ऑपरेशन शुरू करेगी। ————————————————— ये खबर भी पढ़िए… छिंदवाड़ा के झिगरिया वाटरफॉल में दिल्ली का युवक डूबा:पैर फिसलने से गहरे पानी में गिरा, रेस्क्यू के 22 घंटे बाद भी पता नहीं चला छिंदवाड़ा के तामिया थाना क्षेत्र के प्रसिद्ध झिगरिया वाटरफॉल में रविवार को हुए हादसे के बाद 32 वर्षीय युवक मुकुंद शर्मा का अब तक कोई पता नहीं चल सका है। रविवार को हुए हादसे के दूसरे दिन भी एनडीआरएफ की टीम लगातार तलाश में जुटी रही। रेस्क्यू के 22 घंटे बाद भी सफलता नहीं मिल पाई… पूरी खबर पढ़ें

​ 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *