IPO बाज़ार में तेज़ होने वाली है हलचल, 11 कंपनियाँ जुटाएँगी 13,800 करोड़ रुपये

IPO बाज़ार में तेज़ होने वाली है हलचल, 11 कंपनियाँ जुटाएँगी 13,800 करोड़ रुपये
अगले हफ्ते शेयर बाजार में इतनी हलचल रहेगी कि निवेशकों के लिए विकल्पों की भरमार होने वाली है। मौजूद जानकारी के अनुसार, मुख्य बोर्ड और SME सेगमेंट मिलाकर 8 से 17 दिसंबर के बीच 11 IPO लॉन्च होंगे और कुल मिलाकर करीब 13,807 करोड़ रुपये जुटाने का अनुमान है। बता दें कि इन्हीं इश्यूज़ के बीच ICICI प्रूडेंशियल एसेट मैनेजमेंट का बहुप्रतीक्षित IPO भी शामिल है, जिसकी तारीख 12 दिसंबर तक घोषित होने की संभावना जताई जा रही है।
गौरतलब है कि 8 दिसंबर से दो मुख्य आईपीओ कोरोना रेमेडीज और वेकफिट इनोवेशन सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेंगे। कोरोना रेमेडीज फार्मा सेक्टर की एक ऐसी कंपनी है जिसने पिछले कुछ वर्षों में घरेलू बिक्री में लगातार वृद्धि दर्ज की है। कंपनी का 655 करोड़ रुपये का ऑफर फॉर सेल 1,008 से 1,062 रुपये प्रति शेयर के दायरे में आएगा। विश्लेषकों के अनुसार, मजबूत वितरण नेटवर्क और लाभप्रदता को देखते हुए एंकर निवेशकों से सकारात्मक प्रतिक्रिया मिलने की उम्मीद है।
वेकफिट इनोवेशन, जो ऑनलाइन गद्दों से लेकर विस्तृत होम सॉल्यूशन पोर्टफोलियो तक अपनी पहचान बना चुका है, उसी दिन 1,289 करोड़ रुपये का इश्यू खोलेगा। बाजार इसे उपभोक्ता इंटरनेट और घरेलू उत्पाद मांग में स्थिरता की परीक्षा के रूप में देख रहा है। इसी दिन प्रोडॉक्स समाधान का छोटा इश्यू भी निवेशकों के लिए खुलेगा, जो 27.6 करोड़ रुपये जुटाने का लक्ष्य रखता है।
इसके बाद 10 दिसंबर को तीन और कंपनियाँ नेफ्रोकेयर हेल्थ सर्विसेज, पार्क मेडी वर्ल्ड और यूनिसेम एग्रीटेक आईपीओ बाज़ार में उतरेंगी। नेफ्रोकेयर, जो देश में डायलिसिस सेवाओं की बढ़ती आवश्यकता पर आधारित कारोबार विस्तार कर रही है, 438 से 460 रुपये प्रति शेयर के दायरे में 871 करोड़ रुपये जुटाएगी। पार्क मेडी वर्ल्ड स्वास्थ्य ढाँचे के विस्तार पर केंद्रित 920 करोड़ का लक्ष्य लेकर उतरेगी, जबकि यूनिसेम एग्रीटेक 21.45 करोड़ रुपये जुटाने की योजना में हैं।
विशेषज्ञ मानते हैं कि यह तेज़ लॉन्चिंग शेड्यूल बाजार के प्रति कंपनियों के भरोसे और निवेशकों की तरलता को दर्शाता है, हालांकि विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों द्वारा हालिया बिकवाली को देखते हुए चौकसी की सलाह भी दी जा रही है। Nifty में नई ऊँचाइयों के बावजूद सीमित दायरे में बढ़त ने यह संकेत दिया है कि इतने बड़े इश्यू फ्लो को अवशोषित करने की क्षमता पर कुछ सवाल बने हुए हैं। फिर भी घरेलू निवेशक आधार और मजबूत एंकर बुक्स के साथ अधिकतर इश्यू सुचारू रूप से पूरे हो जाने की उम्मीद की जा रही है क्योंकि आगामी पखवाड़ा IPO कैलेंडर के लिए निर्णायक मोड़ साबित होने वाला है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *