कुत्तों से बचने भागा युवक जमीन पर गिरा:सिर में चोट लगने से हुआ ब्रेन हैमरेज,रीढ़ की हड्डी में फ्रैक्चर; 12 दिन इलाज के बाद मौत

कुत्तों से बचने भागा युवक जमीन पर गिरा:सिर में चोट लगने से हुआ ब्रेन हैमरेज,रीढ़ की हड्डी में फ्रैक्चर; 12 दिन इलाज के बाद मौत

गुजरात के सूरत में अवारा कुत्तों के हमले से एक युवक की जान चली गई। सेंट्रल जोन के सैय्यदपुरा के भंडारीवाड में चार-पांच कुत्तों के झुंड ने एक युवक को दौड़ा दिया और पैर फिसलने से गिर पड़ा। सिर पर चोट लगी और ब्रेन हैमरेज हो गया। रीढ़ की हड्डी फ्रैक्चर होने से शरीर भी लकवाग्रस्त हो गया था। इलाज के 12 दिन बाद गुरुवार को उसकी मौत हो गई। नमाज पढ़कर घर लौट रहा था
24 अक्टूबर को 38 वर्षीय इब्राहिम उर्फ ​​एजाज अहमद अंसारी सुबह की नमाज और अब्बा की फातिहा (दुआ) पढ़कर कब्रिस्तान से घर लौट रहा था। इसी दौरान मुहल्ले में चार-पांच कुत्ते उस पर लपक पड़े। इब्राहिम जान बचाने तेज भागा और इसी दौरान पैर फिसलने से गिर पड़ा। उसके गिरने की आवाज सुनकर आसपास के लोग दौड़े, जिससे कुत्ते भाग गए। जमीन पर गिरने से इब्राहिम के सिर में गंभीर चोट आ गई थी। इससे उसे ब्रेन हेमरेज हो गया था। अस्पताल में इमरजेंसी यूनिट में रखने के बाद, आईसीयू में किया गया। पिछले दो दिनों से उनकी हालत बेहद गंभीर हो गई थी। उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया था। बुधवार की रात उनकी तबीयत बिगड़ गई और वहीं उसकी मौत हो गई। मृतक के भाई अंसारी आफताब अहमद ने कहा- कुत्तों से बचने के लिए इब्राहिम दौड़ते-दौड़ते पैर फिसलने से गिर गया था। उसकी रीढ़ की हड्डी में भी गंभीर चोट लगी, जिससे पूरा शरीर लकवाग्रस्त हो गया था। सूरत में ही रोज डॉगबाइट के 35 से 40 नए मामले आते हैं
शहर में अवारा कुत्तों का आतंक इस कदर है कि डॉगबाइट के रोज 35-40 मामले सिविल अस्पताल में ही आते हैं। मनपा दावा करती है कि वह कुत्तों का टीकाकरण करती रहती है, लेकिन इससे समस्या का समाधान नहीं हो रहा है। सिविल अस्पताल के आंकड़े बताते हैं कि हर महीने डॉगबाइट के औसतन 2000 मामले आते हैं। यह समस्या सूरत की ही नहीं बल्कि पूरे देश की है। ———————————- ये खबर भी पढ़ें… सुप्रीम कोर्ट का आदेश- स्कूल, अस्पताल से आवारा कुत्ते हटाएं:जहां से पकड़ें, नसबंदी के बाद वहीं न छोड़ें सुप्रीम कोर्ट ने आवारा कुत्तों को स्कूल, कॉलेज, अस्पताल और बस स्टैंड से दूर रखने के आदेश दिए हैं। कोर्ट ने शुक्रवार को कहा कि स्कूल-कॉलेज और अस्पतालों में बाड़ लगाई जाए, ताकि कुत्ते वहां न पहुंच सकें। कोर्ट ने सभी नेशनल और स्टेट हाईवे से आवारा पशु हटाने का आदेश भी दिया। पूरी खबर पढ़ें…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *