अलवर जिला अस्पताल परिसर में सोमवार को एक महिला के गले से सोने के मंगलसूत्र का पेंडल चोरी होने का मामला सामने आया है। पीड़िता नेहा ने बताया कि वह अपनी झेठानी राखी और बच्चों के साथ अस्पताल के पीछे वाले गेट से अंदर आई थीं। जैसे ही वे ओपीडी गेट के पास पहुंचीं, तभी काली जैकेट पहने एक युवक उनके बिल्कुल करीब आया। महिला के मुताबिक, युवक ने पहले उन्हें हल्का धक्का दिया और उसी दौरान उनके मंगलसूत्र से करीब 70 हजार रुपये कीमत का सोने का पेंडल निकालकर फरार हो गया। कुछ देर बाद जब मंगलसूत्र की बची हुई डोरी नीचे गिरी, तब उन्हें चोरी का पता चला। जेठानी राखी ने बताया कि वे दोनों अपने बच्चों को दिखाने अस्पताल आई थीं। उनकी देवरानी नेहा को तेज बुखार था, जिसके इलाज के लिए वे डॉक्टरों के पास जा रही थीं। तभी यह घटना घटी। उन्होंने बताया कि संदिग्ध युवक कुछ देर पहले भी उनके सामने से एक महिला के साथ आता दिखाई दिया था और फिर बगल में आकर वापस हमारे साथ चलने लगा, जिस पर उन्हें शक है। घटना के बाद महिला तुरंत अस्पताल चौकी में पहुंची और लिखित शिकायत दी है । सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है, जिसमें काली जैकेट पहने एक युवक महिलाओं के पास आता और फिर उनके साथ-साथ चलता दिखाई दे रहा है। पीड़ित पक्ष ने इसी युवक पर चोरी का शक जताया है।पुलिस ने फुटेज कब्जे में लेकर आरोपी की पहचान के प्रयास शुरू कर दिए हैं।


