सगाई, प्यार और निकाह का जाल…:नर्सिंग छात्र से दो लाख ऐंठे, अब मांग रहे सात लाख

सगाई, प्यार और निकाह का जाल…:नर्सिंग छात्र से दो लाख ऐंठे, अब मांग रहे सात लाख

बीएससी नर्सिंग के एक छात्र को पहले दोस्ती, फिर प्यार और बाद में जबरन निकाह करवाकर लाखों रुपये ऐंठने का मामला सामने आया है। पीड़ित की मां की तहरीर पर बिथरी चैनपुर पुलिस ने बदायूं निवासी नर्सिंग छात्रा, उसके मां-बाप और भाई के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। परिवार पर प्रेमजाल बिछाकर लगातार रुपये वसूलने का आरोप है। दोस्ती के बहाने शुरू हुआ खेल
सुभाषनगर थाना क्षेत्र के शांति बिहार निवासी सुशीला देवी ने बताया कि उनका बेटा कुशल यादव दीपमाला नर्सिंग कॉलेज में बीएससी नर्सिंग कर रहा है। इंटर्नशिप के दौरान उसकी मुलाकात बिथरी सीएचसी में गंगाशील नर्सिंग कॉलेज की छात्रा से हुई। बातचीत बढ़ी और फिर अनम ने कुशल को अपने घरवालों से मिलवाया। फीस के नाम पर दो लाख रुपये
आरोप है कि अनम के परिवार ने नर्सिंग फीस और अन्य खर्चे का हवाला देकर कुशल से दो लाख रुपये ले लिए। भरोसा इतना बढ़ाया गया कि कुशल को लगा- रिश्ता अब तय हो चुका है। बदायूं बुलाकर कराया जबरन निकाह
सुशीला देवी का कहना है कि पैसे लेने के बाद युवती ने कुशल को बहला-फुसलाकर बदायूं बुला लिया। वहां छात्रा के मां-पिता और भाई ने युवक को धमकाते हुए युवती के साथ जबरन निकाह करा दिया। निकाह के बाद कुशल को बताया गया कि दो लाख रुपये युवती को दे दिए हैं, आगे की पढ़ाई व खर्च के लिए पांच लाख रुपये भी तुम्हें ही देने होंगे। रुपये न देने पर दुष्कर्म केस की धमकी
कुशल ने अतिरिक्त रुपये देने से इनकार किया तो परिवार ने उस पर दुष्कर्म का झूठा मुकदमा दर्ज कराने की धमकी दी। आरोप है कि धमकी के बाद कुशल को फंसाने के लिए बिथरी चैनपुर थाने में उसके खिलाफ रिपोर्ट भी दर्ज कराई गई। अब आरोपी पक्ष सात लाख रुपये लेकर समझौता करने का दबाव बना रहा है। सबूत सौंपकर न्याय की गुहार
पीड़ित छात्र की मां ने बताया कि उनके बेटे को सुनियोजित तरीके से प्रेमजाल में फंसाया गया। शादी की तस्वीरें, वीडियो और रुपये मांगने से जुड़े चैट व रिकॉर्डिंग पुलिस को सौंपे गए हैं। बिथरी चैनपुर पुलिस ने चार लोगों के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

​ 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *