वर्ल्ड हेरिटेज रणथम्भौर दुर्ग में बाघ, बाघिन और शावकों के आने का सिलसिला थमता हुआ दिखाई नहीं दे रहा है। हालांकि पिछली बार मानव बाघ संघर्ष के बाद वन विभाग की ओर से दो शावकों को रणथंभौर से बाहर भेज दिया था। इसके बाद अब एक बार फिर बाघिन रिद्धि के एक शावक ने रणथंबोर दुर्ग में दस्तक दी है। जिससे यहां वह का माहौल बना हुआ है। नौलखा गेट पर नजर आया शावक, श्रद्धालु हुए भयभीत रणथम्भौर नेशनल पार्क के जोगी महल गेट के सामने त्रिनेत्र गणेश मंदिर जाने वाली सीढ़ियों के पास स्थित नौलखा गेट पर शाम करीब 5 बजे बाघिन रिद्धि का शावक नजर आया। इस दौरान गणेश मंदिर से लौट रहे श्रद्धालुओं ने शावक को देख भयभीत हो गए। इस दौरान कुछ श्रद्धालुओं ने शावक के मूवमेंट को अपने कैमरे में कैमरे कैद कर लिया। फिलहाल रणथम्भौर दुर्ग में अचानक से शावक के दिखाई देने से श्रद्धालुओं में भय का माहौल बना हुआ है। वहीं जानकारों की मानें तो यह यहां शावक के मूवमेंट से फिर अनहोनी की आशंका बनी हुई है। आपको बता दें कि इससे पहले रणथम्भौर दुर्ग में 6 माह पहले शेरपुर निवासी राधेश्याम माली की बाघ के हमले से मौत हो गई थी। राधेश्याम माली रणथम्भौर दुर्ग स्थित जैन मंदिर में चौकीदार का काम करता है। इसके बाद अब फिर से यहां टाइगर मूवमेंट ने सभी को आशंकित कर दिया है।


