‘सालों बाद लौटे माही और पार्थ की कहानी’:प्रेम, संघर्ष और परिवार की उलझनों के बीच उम्मीद और हौसले को उजागर करता नया शो ‘सहर’

‘सालों बाद लौटे माही और पार्थ की कहानी’:प्रेम, संघर्ष और परिवार की उलझनों के बीच उम्मीद और हौसले को उजागर करता नया शो ‘सहर’

कलर्स टीवी पर प्रसारित नया शो ‘सहर होने को है’ उन सामाजिक मान्यताओं और सोच को उजागर करता है, जो मजहब के नाम पर बेटियों को आगे बढ़ने से रोकती हैं। शो की कहानी और इसके सामाजिक संदेश पर चर्चा करने के लिए दैनिक भास्कर ने कलाकारों से विशेष बातचीत की। इस अवसर पर पार्थ समथान, माही विज, वकार शेख, अपूर्व अग्निहोत्री और ऋषिता कोठारी ने अपने किरदारों के साथ ही शो द्वारा दिए जाने वाले संदेश पर विस्तार से अपनी बात रखी है। ‘सहर होने को है’ में वकार शेख, आपका किरदार क्या होने वाला है? क्या ये आपके बाकी रोल्स से अलग होगा? वकार शेख- जी बिल्कुल। ये किरदार जो मैं इस शो में निभा रहा हूं, वह बड़ा ही अनअपॉलोजेटिकली डार्क किस्म का रोल है। बचपन से जिन हालात में वो पला-बढ़ा है, उसका नेचर भी वैसा ही हो गया है। अपने हिसाब से चलता है और किसी बात का मलाल नहीं रखता। ‘सहर होने को है’ सीरियल से लोगों को किस तरह का मैसेज मिलेगा? पार्थ समथान- मैं कहूंगा कि छोटे शहरों में नेरो-माइंडेड लोग रहते हैं, जिनकी सोच छोटी होती है। कभी वो अल्लाह तो कभी भगवान का नाम लेकर दूसरे को आगे बढ़ने से रोकते हैं। उन लोगों तक ये कहानी पहुंचाना ज़रूरी है।शो में दिखाया गया है कि एक परिवार में अब्बू-अम्मी की आपस में बनती नहीं है और मां अपनी बेटी को डॉक्टर बनाना चाहती है। शो में मां की उसी स्ट्रगल को दिखाया गया है कि कैसे वह खुद नहीं कर पाई, लेकिन अपनी बेटी के सपने पूरे करने में उसकी मदद करती है। आपका शो ‘सहर होने को है’ टीआरपी की लाइन में कितना आगे जाने की संभावना आपको लगती है? पार्थ समथान: हम इस शो के जरिए कोशिश करेंगे कि लोगों को कुछ अलग और फ्रेश पेयरिंग दें। टीआरपी की रेस में न भागें, और अगर कुछ ऊपर-नीचे हुआ भी तो अपनी स्टोरी में उस चक्कर में बदलाव न करें। उम्मीद है कि लोगों को ये दुनिया पसंद आएगी। ‘सहर होने को है’ सीरियल में लखनऊ दर्शाया गया है, जो वाकई में काफी खूबसूरत सेट बना है। इस पर क्या कहेंगे? वकार शेख- जी बिल्कुल, एक खूबसूरत सेट तैयार किया गया है, जो आपको लखनऊ की याद दिलाता है और अंदर तक ले जाता है। इस सेट को तैयार करने के लिए बहुत अच्छा आर्टवर्क हुआ है। मुंबई में बैठे-बैठे आप लखनऊ का दीदार कर लेते हैं। अपूर्व अग्निहोत्री- लखनऊ का सेट इस शो के लिए तैयार किया गया है। मार्केट का सेट अगर आप देखेंगे तो ऐसा लगेगा जैसे आप लखनऊ पहुंच चुके हैं। दो-तीन दिन पहले हमने वहां एक क़व्वाली का सीन शूट किया था। आर्ट डायरेक्शन ने बहुत अच्छा काम किया है। छोटी-छोटी बारीकियों का यहाँ ख्याल रखा गया है। माही विज, शो में आप एक मां का किरदार निभा रही हैं। ये रोल आपके लिए कितना चैलेंजिंग था? माही विज- जी, जो भी शूटिंग हुई है, हर सीन दिल छू लेने वाला है। हर किसी को ये कहानी टच करेगी। मैं इस स्टोरी से बड़ा रिलेट करती हूं मुझे भी रियल लाइफ में कई बंदिशों को तोड़कर यहां तक आना पड़ा। मेरे परिवार वाले नहीं चाहते थे कि मैं इंडस्ट्री में काम करूं, लेकिन मेरी मां मेरी स्ट्रेंथ बनीं और उन्हीं की वजह से मैं यहां तक पहुंची हूं। अब ‘सहर’ शो में मैं एक मां बनी हूं और मैं यही चाहती हूं कि मेरी बेटी अपना सपना पूरा करे। शो की लीड, सहर का किरदार आप निभा रही हैं। क्या कहेंगी अपने किरदार के बारे में? ऋषिता कोठारी – मैं शो में सहर का रोल निभा रही हूं, जो सबसे ज्यादा अपनी मां से प्यार करती है। वह अपनी मां के वो सपने पूरे करना चाहती है जो वे नहीं कर पाईं। सहर बड़ी ही होपफुल लड़की है, जो बस पढ़ना चाहती है। अपनी मां को एक अच्छी जिंदगी देना चाहती है। मां-बेटी की जिंदगी में बहुत सारे चैलेंजिस आएंगे, जो आप आगे देखेंगे। आपको शो में एक डॉक्टर की भूमिका निभाते हुए देखेंगे। कितना चैलेंजिंग था यह रोल? अपूर्व अग्निहोत्री- ये मेरा अब तक का सबसे चैलेंजिंग रोल है जो मैं निभा रहा हूं। शो में मैं एक डॉक्टर होने के साथ ही एक हीलर भी हूं। इसकी प्रोफेशनल लाइफ बहुत अच्छी है, वहीं पर्सनल लाइफ काफी खराब चल रही है।डेली सोप में अब तक आपने ऐसा मल्टी-लेयर्ड कैरेक्टर नहीं देखा होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *