टीएमसी से निलंबित विधायक हुमांयू कबीर के बाबरी मस्जिद की नींव रखने के बाद अब आगरा में बाबर के नाम का बाबरी शौचालय बनाने का एलान किया गया है। योगी यूथ ब्रिगेड के प्रदेश अध्यक्ष कुंवर अजय तोमर ने हुमांयू कबीर की गर्दन काटने पर 51 हजार रुपए के इनाम की भी घोषणा की है।
कुंवर अजय तोमर ने वीडियो जारी कर कहा कि बाबरी नाम की मस्जिद भारत की धरती पर अब बर्दाश्त नहीं की जाएगी, बाबर की असल जगह शौचालय में है। वीडियो में कहा कि आगरा में जल्द बाबर के नाम पर बाबरी शौचालय की नींव रखी जाएगी। वह इसके लिए जगह तलाश रहे हैं। जिसमें बाबर की तस्वीर भी लगाई जाएगी।
वहीं कुंवर अजय तोमर ने कहा कि बाबरी शौचालय में अकबर, औरंगजेब, शाहजहां, हुमायूं, अलाउद्दीन खिलजी सहित अन्य मुगल आक्रांताओं की भी तस्वीर लगाई जाएगी, जिन्होंने भारत में आकर यहां की संस्कृति को सभ्यता को नष्ट करने का काम किया।
कुंवर अजय तोमर ने बताया कि हिंदू समाज के सहयोग से बाबरी शौचालय बनाया जाएगा। इसके साथ ही योगी यूथ ब्रिगेड के प्रदेश अध्यक्ष कुंवर अजय तोमर ने टीएमसी नेता हुमायूं कबीर की गर्दन काटने पर 51 हजार रुपए का इनाम घोषित किया है। वीडियो में कहा कि बाबर का महिमा मंडन करने वालों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
कुंवर अजय तोमर ने कहा कि हमारे महापुरुष महाराणा प्रताप, छत्रपति शिवाजी महाराज, गुरु गोविंद सिंह, विक्रमादित्य परमार, पृथ्वीराज चौहान, गोकुला जाट, सूरजमल जाट, स्वामी विवेकानंद, स्वामी दयानंद सरस्वती और छत्रपति संभाजी महाराज जैसे लोग हैं।
कुंवर अजय तोमर ने कहा कि पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने दिखावे के लिए टीएमसी नेता हुमायूं कबीर को निलंबित किया है। कुंवर अजय तोमर ने प्रधानमंत्री और गृहमंत्री से मांग की है कि तत्काल प्रभाव से हुमायूं कबीर सहित इस बाबरी मस्जिद के शिलान्यास में शामिल होने वाले सभी लोगों पर देशद्रोह का मुकदमा पंजीकृत किया जाए।


