बदायूं पुलिस लाइन में तैनात एक सिपाही को निलंबित कर दिया गया है। उसका एक ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है, जिसमें वह अशोभनीय टिप्पणी कर रहा है। मामला वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) के संज्ञान में आने के बाद यह कार्रवाई की गई। वायरल ऑडियो में बदायूं पुलिस लाइन में तैनात कांस्टेबल रोहित तोमर की आवाज बताई जा रही है। ऑडियो में वह कथित तौर पर कह रहा है, “हम जीजा हैं कोई सरकार हो जीजा हम ही रहेंगे, अपना घर छोड़ के पड़े हैं…” इसके बाद वह अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए कहता है, “कोई बीएल वर्मा हों या आरके शर्मा कोई हो इस धरती पे हम से बड़ा मर्द है। हम जाट हैं।” ऑडियो में सिपाही आगे अभद्र टिप्पणी करते हुए कहता है, “वैसे भी दिमाग खराब है एक तो वहां दिल्ली में बम फोड़ गया और यहां धर्मेंद्र मर गया।” यह ऑडियो एक एक्स (पूर्व में ट्विटर) हैंडल पर पोस्ट किया गया था, जिसके बाद यह सार्वजनिक हुआ। पुलिस सूत्रों के अनुसार, सिपाही रोहित तोमर अक्सर नशे में रहता है। इसी वजह से उसे पहले भी कार्रवाई के तहत लाइन में तैनात किया गया था। यह टिप्पणी भी नशे की हालत में की गई थी, ऐसी आशंका जताई जा रही है। ऑडियो सामने आने के बाद एसएसपी ने तत्काल कार्रवाई करते हुए आरोपी सिपाही को निलंबित कर दिया। मामले की विभागीय जांच सीओ सिटी रजनीश उपाध्याय को सौंपी गई है।


