लखीमपुर के मैगलगंज थाना क्षेत्र में एक सड़क हादसे में डायल 112 के सिपाही और होमगार्ड सहित तीन लोग घायल हो गए। लखीमपुर-मैगलगंज मार्ग पर फत्तेपुर के पास नशे में धुत स्कूटी सवार ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। घायलों को तुरंत मितौली सीएचसी भेजा गया, जहां से गंभीर रूप से घायल होमगार्ड को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। यह घटना शनिवार रात करीब 9 बजे हुई। मैगलगंज थाना में डायल 112 पर तैनात सिपाही नबी आलम और होमगार्ड सुनील कुमार राठौर औरंगाबाद से अपनी ड्यूटी खत्म कर बाइक से मितौली लौट रहे थे। फत्तेपुर के पास सामने से आ रहे एक स्कूटी सवार ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी। स्कूटी चालक कथित तौर पर शराब के नशे में था। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को एम्बुलेंस से मितौली सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) पहुंचाया। प्राथमिक उपचार के बाद सिपाही नबी आलम और स्कूटी सवार को घर भेज दिया गया, जबकि गंभीर रूप से घायल होमगार्ड सुनील राठौर को आगे के इलाज के लिए जिला अस्पताल रेफर किया गया है। पुलिस के अनुसार, स्कूटी सवार की पहचान प्रवीण कुमार के रूप में हुई है, जो अपनी पत्नी के साथ मितौली से अपने घर कल्लुआमोती जा रहा था। इस घटना में प्रवीण कुमार को भी चोटें आई हैं।


