कांगड़ा के देहरा उपमंडल मुख्यालय में शुक्रवार को मिनी सचिवालय गेट के बाहर हंगामा हो गया। एक महिला ने एसडीएम कोर्ट में पेशी पर आए एक बुजुर्ग व्यक्ति पर मिट्टी का तेल फेंक दिया और उसे जूतों की माला पहनाने का प्रयास किया। इस घटना से मौके पर हड़कंप मच गया। आसपास मौजूद लोगों ने तुरंत हस्तक्षेप कर स्थिति को संभाला। सूचना मिलने पर देहरा पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी महिला को हिरासत में लेकर कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है। RSS से जुड़े हुए हैं बुजुर्ग व्यक्ति जानकारी के अनुसार, यह घटना तब हुई जब राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) से जुड़े बांदा रक्कड़ तहसील रक्कड़ के देशबंधु किसी मामले की पेशी पर एसडीएम कोर्ट देहरा पहुंचे थे। इसी दौरान मंडी जिले के डोबा की रहने वाली आशा देवी पत्नी हरिराम वहां पहुंच गईं। महिला ने अचानक देशबंधु पर मिट्टी का तेल फेंक दिया, जिससे उनके कपड़े और बाल भीग गए। इसके बाद उसने बुजुर्ग को जूतों की माला पहनाने की कोशिश की। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, महिला ने देशबंधु को थप्पड़ भी मारे, जिससे मौके पर हंगामा खड़ा हो गया। हंगामे की PHOTOS… पुरानी रंजिश में की मारपीट
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, यह विवाद एक पुरानी शिकायत से जुड़ा है। बताया जा रहा है कि देशबंधु ने तहसील रक्कड़ में एक मामले की शिकायत डीसी कांगड़ा को की थी। शिकायत में आरोप लगाया गया था कि तहसील रक्कड़ में एक नंबरदार ने झूठी पहचान बनाकर सरकारी जमीन किसी अन्य महिला के नाम पर दर्ज करवा दी थी। शिकायत में यह भी कहा गया कि गांव चमेटी, तहसील रक्कड़ की सरकारी जमीन का इंतकाल ‘आशा देवी पुत्री बिमला देवी, विधवा रामकृष्ण, गांव रामनगर, तहसील रक्कड़’ के नाम किया गया था, जबकि इस नाम की कोई महिला उस परिवार में कभी नहीं रही। देशबंधु का कहना है कि उन्होंने केवल प्रशासन को झूठी पहचान से जमीन हड़पने की शिकायत दी थी। उनका मानना है कि इसी शिकायत से नाराज होकर महिला ने यह हरकत की।


