अजय देवगन की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘दृश्यम 3’ की रिलीज डेट सामने आ गई है। सोमवार को मेकर्स ने पार्ट 3 के अनाउंसमेंट के लिए 1 मिनट 14 सेंकड का वीडियो जारी किया। वीडियो की शुरुआत अजय देवगन के डायलॉग से होती है। आखिरी में वो कहते हैं कि कहानी अभी खत्म नहीं हुई है, आखिरी हिस्सा अभी बाकी है। ये फिल्म 2 अक्टूबर 2026 को रिलीज होगी। यह तारीख इस फ्रेंचाइजी की स्टोरी में खास महत्व रखती है। फिल्म की पुरानी स्टारकास्ट अजय देवगन, तब्बू, श्रिया सरन और रजत कपूर दृश्यम 3’ में वापसी करेंगे। वहीं फिल्म में अजय के बच्चों का किरदार निभाने वाली इशिता दत्ता और मृणाल जाधव भी लौटेंगे। ‘दृश्यम 2’ में पुलिस वाले की भूमिका निभाने वाले अक्षय खन्ना इस फिल्म का हिस्सा हैं या नहीं, इस बारे में अभी तक कोई खबर नहीं है। फिल्म का ट्रेलर 2026 में आने की उम्मीद है। फिलहाल ‘दृश्यम 3’ की शूटिंग चल रही है। फिल्म की शूटिंग कई शहरों में की जा रही है। दृश्यम फ्रेंचाइजी की बात करें तो ये मलयालम फिल्म का रीमेक है, जिसका मलयालम में भी नाम दृश्यम ही था। फिल्म का पहला पार्ट साल 2015 में रिलीज हुआ था, जिसमें विजय सालगांवकर की कहानी दिखाई गई थी। विजय अपने परिवार के साथ गोवा रहता है और अपने घर में हुई हत्या के बाद अपने परिवार को कानून के शिकंजे से बचाने के लिए अपनी बुद्धि का इस्तेमाल करता है। डायरेक्टर निशिकांत कामत की यह फिल्म जबरदस्त सफल रही और इसने वर्ल्डवाइड 197 करोड़ रुपए का बिजनेस किया था। सात साल यानी 2022 में इसका सीक्वल रिलीज हुआ और वो पहले पार्ट से ज्यादा बड़ी हिट साबित हुई। दृश्यम 2 ने वर्ल्डवाइड पर 345 करोड़ रुपए की कमाई की थी। अब चार साल बाद ‘दृश्यम 3’ आ रही है, जिसे अभिषेक पाठक ने डायरेक्ट किया है। इसकी कहानी अभिषेक पाठक, आमिल कीयन खान और परवेज शेख ने लिखी है। बता दें कि दृश्यम 2 को भी अभिषेक पाठक ने ही डायरेक्ट किया था।
अजय देवगन की दृश्यम 3 की रिलीज डेट सामने आई:मेकर्स ने टीजर जारी किया, फिल्म की कहानी से डेट का है खास कनेक्शन


