उम्मीद पोर्टल पर वक्फ संपत्तियों के पुनः पंजीयन की प्रक्रिया के लिए जिला स्तरीय एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन बुधवार को मुस्लिम मुसाफिर खाना पाली में किया गया।
जिला वक्फ कमेटी पाली के प्रवक्ता आमीन अली रंगरेज ने बताया कि राजस्थान बोर्ड ऑफ मुस्लिम वक्फ जयपुर के मुख्य कार्यकारी अधिकारी के निर्देशानुसार जिला सदर हाजी सलीम एमडी की अध्यक्षता में यह कार्यशाला आयोजित की गई। जिसमें राजस्थान वक्फ बोर्ड की ओर से नियुक्त मोहम्मद मुंसिफ ने वक्फ संपत्तियों को उम्मीद पोर्टल पर अपलोड करने की प्रक्रिया तथा तकनीकी व दस्तावेजी जानकारी दी। इसमें आ रही समस्याओं के समाधान के बारे में बताया। कार्यशाला में वक्फ कमेटी सदर मोहम्मद सलीम एमडी, हाजी इब्राहिम सिलावट, नायब सदर वजीर खान कायमखानी, सैक्रेटरी जफर खान सिलावट, साबिर खान जोया, अब्दुल रज्जाक चढ़वा, मोहम्मद रमजान भाटी, फकीर मोहम्मद सिंधी, फिरोज खान चितेरा, रमजान डायर रानी, यासीन छीपा सोजत, एडवोकेट रुस्तम भाटी जैतारण, जमील खान रोहट, निजाम खान सोढा, अरबाज खान, हाजी महबूब अली रंगरेज, बाबू भाई मोयल, कमरुद्दीन पठान, भोपाल खान कायमखानी, अकरम खरादी, दिलीप मेवाफरोश, बाबू खान मेहर सहित कई जने मौजूद रहे।


