करौली में सड़क दुर्घटनाओं को कम करने और आमजन को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से शनिवार को सड़क सुरक्षा पखवाड़ा का विधिवत शुभारंभ किया गया। इसका आगाज पुराने कलेक्ट्रेट चौराहे से हुआ, जहां से बाइक और टेंपो रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। विधायक ने जिला परिवहन विभाग की जागरूकता इकाई (कियोस्क) का फीता काटकर उद्घाटन भी किया। कार्यक्रम में विधायक दर्शन सिंह गुर्जर, जिला कलेक्टर नीलाभ सक्सेना, पुलिस अधीक्षक लोकेश सोनवाल और डीटीओ धारा सिंह सहित जिला प्रशासन, पुलिस तथा परिवहन विभाग के अधिकारी मौजूद रहे। जागरूकता अभियान के तहत, बिना हेलमेट वाहन चला रहे चालकों को गुलाब का फूल भेंट कर हेलमेट पहनने और यातायात नियमों का पालन करने के लिए प्रेरित किया गया। वहीं, हेलमेट लगाकर वाहन चला रहे लोगों को भी गुलाब का फूल देकर प्रोत्साहित किया गया। अभियान के दौरान खराब या अमानक नंबर प्लेट, बड़े डीजे स्पीकर लगे ट्रैक्टर, एक बाइक पर तीन-चार सवारी और बिना हेलमेट वाहन चलाने जैसे मामलों में चालकों को समझाइश दी गई। आवश्यकतानुसार कार्रवाई भी की गई, जिसमें बड़े डीजे स्पीकर खुलवाए गए। इसके अतिरिक्त, सीट बेल्ट न लगाने पर एक स्कूली वाहन चालक के खिलाफ भी कार्रवाई की गई। डीटीओ धारा सिंह सहित परिवहन विभाग, यातायात पुलिस और अन्य संबंधित अधिकारियों ने आमजन से स्वयं और दूसरों की सुरक्षा के लिए यातायात नियमों का सख्ती से पालन करने की अपील की।


