विदिशा जिले के चिडोरिया के समीप ग्राम बोरिया स्थित दरोई बाबा मंदिर में चोरी की घटना सामने आई है। अज्ञात चोर रात के अंधेरे में मंदिर से चांदी का मुकुट और छत्र चुरा ले गए। चोरी गए सामान की अनुमानित कीमत करीब डेढ़ लाख रुपए बताई जा रही है। मंदिर के पुजारी ने बताया कि जब वे आज (शनिवार) सुबह पूजा-अर्चना के लिए मंदिर पहुंचे, तो गर्भगृह से बाबा का चांदी का मुकुट और छत्र गायब मिला। घटना की जानकारी मिलते ही ग्रामीणों में आक्रोश फैल गया, जिसके बाद तत्काल पुलिस को सूचना दी गई। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का निरीक्षण कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस आसपास के क्षेत्रों में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालने के साथ-साथ संदिग्धों से पूछताछ कर रही है। फिलहाल अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। गौरतलब है कि पिछले कुछ दिनों में जिले के अलग-अलग इलाकों में मंदिरों से चांदी के आभूषण और दानपेटी चोरी होने की कई वारदातें सामने आ चुकी हैं। लगातार हो रही इन घटनाओं से चोरों के हौसले बुलंद दिख रहे हैं, जिससे आमजन में भय और असुरक्षा का माहौल बन गया है। ग्रामीणों ने पुलिस प्रशासन से रात्रि गश्त बढ़ाने और मंदिरों की सुरक्षा के लिए विशेष व्यवस्था करने की मांग की। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है और जल्द ही आरोपियों को पकड़ लिया जाएगा।


