अरावली विहार थाना क्षेत्र में राधा कृष्ण मंदिर से नाबालिग द्वारा मूर्ति उखाड़े जाने के बाद नाबालिग और उसकी मां की मानसिक स्थिति लगातार बिगड़ती जा रही है। शनिवार देर रात करीब 12 बजे मां ममता और 14 वर्षीय नाबालिग बेटे ने अपने पिता अमित को कमरे में बंद कर उसके कपड़े उतार दिए और उसके प्राइवेट पार्ट पर हमला कर दिया, जिससे उसे गंभीर चोटें आईं। इसी दौरान नाबालिग ने अमित की नाक काट ली, जिसके बाद उसकी नाक में तीन टांके आए। नाबालिग ने उसके कान, हाथ और कमर पर भी कई जगह काट लिया। अमित का जिला अस्पताल में इलाज चला, लेकिन रविवार को वह अस्पताल से बिना बताए घर लौट आया, क्योंकि पत्नी और बेटे की हालत लगातार खराब हो रही थी। परिवार ने दोनों मां-बेटे को रस्सियों से बांधकर घर में करीब पांच लोगों की निगरानी में रखा है ताकि वे किसी और पर हमला न कर सकें। परिवार का कहना है कि डॉक्टरों से ज्यादा अब दोनों को तांत्रिकों और बाबाओं को दिखाया जा रहा है, क्योंकि परिवार को शक है कि उन पर किसी ने तांत्रिक विधा कर दी है। नाबालिग के नाना पॉप सिंह ने बताया कि बच्चा अब बहुत आक्रामक हो गया है और उसे काबू में करना मुश्किल हो रहा है। वह उल्टी-सीधी बातें करता है और उसकी मां भी वैसा ही कर रही है। दोनों के शरीर पर किसी तांत्रिक विधा का असर है, जो उनके दिमाग को प्रभावित कर रहा है। गुरुवार से यह स्थिति शुरू हुई थी, जो पहले मामूली थी, लेकिन जब से मंदिर से मूर्ति उखाड़ी गई है, तब से दोनों की हरकतें बढ़ गई हैं। शनिवार रात करीब 12 बजे दोनों मां-बेटे ने मिलकर बंद कमरे में अमित के कपड़े उतार दिए और उसकी छाती पर बैठकर मारने लगे। उन्होंने उसके प्राइवेट पार्ट को भी नुकसान पहुंचाया। जब अमित जोर-जोर से चिल्लाने लगा, तो परिवार ने मिलकर दरवाजा तोड़ा और उसे बाहर निकाला, इसके बाद दोनों मां-बेटे को रस्सियों से बांध दिया गया। इस दौरान दोनों ने अमित की नाक, कान, हाथ और प्राइवेट पार्ट को नोच लिया। घटना में नाना पॉप सिंह के हाथ भी घायल हो गए। परिवार ने बताया कि अब 24 घंटे दोनों पर निगरानी रखनी पड़ती है और कोई भी चैन से नहीं सो पा रहा। दोनों का इलाज डॉक्टरों के साथ-साथ स्याणों और तांत्रिकों के पास भी करवाया जा रहा है। राधा कृष्ण मंदिर के पुजारी खुशीराम शर्मा ने बताया कि शुक्रवार को नाबालिग बच्चा जिस कृष्ण मूर्ति को उखाड़कर ले गया था, उसे मां-बेटे ने 11 टुकड़ों में तोड़ दिया था। इसके बाद कृष्ण भगवान के वस्त्रों को भी जला दिया गया। पुलिस ने मूर्ति के सभी टुकड़े कब्जे में लेकर थाने में मुझसे गिनवाए हैं।


