बीकानेर| मलमास में बाबा रामदेव जी महाराज के दर्शन के लिए रामदेवरा पैदल यात्रियों का 17 सदस्यीय दल सोमवार को गंगाशहर स्थित पाबूचौक बाबा रामदेव के धोक लगाकर रवाना हुआ। यात्रा प्रभारी जयकिशन सोनी ने बताया कि मलमास के पवित्र माह में बाबा के दर्शन के लिए दल रवाना हुआ है जो 29 दिसंबर को रामदेवरा में बाबा के दर्शन करेंगे। इस पैदल यात्रा में लकी गहलोत, पंकज पाणेचा, मूलचंद गहलोत, मोहित सोनी, निखिल सोनी, अंकित नाई, विकास कछावा, किशन जाजड़ा, कैलाश सोनी, मोती लाल सोनी, सुनील मारु सहित अन्य यात्री यात्रा करेंगे। यात्रा लगभग आठ दिन की होगी।


