जोड़ापोखर थाना क्षेत्र के बरारी मोड़ के पास देर रात एक दर्दनाक सड़क हादसे में सिंदरी के रंगमाटी निवासी सनी कुमार रजक (32) की मौत हो गई। सनी पिछले चार-पांच साल से टाटा कोलियरी में ठेकेदार के अधीन टेक्नीशियन के पद पर काम कर रहा था। बताया गया कि रात करीब 11 बजे वह ड्यूटी खत्म कर अपनी बाइक से घर लौट रहा था, तभी सामने से आ रही एक ओमनी वैन ने अचानक तेज रफ्तार में उसकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। अस्पताल में मृत घोषित किया गया टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि सनी सड़क पर गिरते ही गंभीर रूप से घायल हो गया। स्थानीय लोगों ने उसे तुरंत नजदीकी अस्पताल पहुंचाया, लेकिन डॉक्टरों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। हादसे के बाद पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए धनबाद एसएनएमएमसीएच भेज दिया। इधर दुर्घटना की सूचना मिलते ही सनी के घर में मातम पसर गया। परिजनों के अनुसार सनी की शादी सिर्फ एक साल पहले हुई थी और उसका एक माह का बच्चा भी है, जिसको लेकर परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है। ड्यूटी के बाद लौट रहा था घर मृतक के भाई सूरज रजक ने बताया कि सनी रात करीब 11:30 बजे ड्यूटी से छुट्टी मिलने के बाद घर लौट रहा था, तभी बरारी मोड़ के पास सामने से आई ओमनी वैन ने उसकी बाइक में सीधी टक्कर मार दी। सूरज के अनुसार वैन की गति काफी तेज थी, जिससे सनी को बचने का कोई मौका नहीं मिला। उधर पुलिस ने ओमनी वैन और बाइक दोनों को जब्त कर लिया है। वैन चालक को हिरासत में ले लिया गया है।


