सीतापुर के मछरेहटा थाना क्षेत्र में मंगलवार शाम उस समय हालात तनावपूर्ण हो गए, जब आक्रोशित परिजनों और ग्रामीणों ने सड़क पर शव रखकर जोरदार प्रदर्शन किया। प्रदर्शन के चलते मछरेहटा–नीमसार मार्ग पर लंबा जाम लग गया और आवागमन पूरी तरह बाधित हो गया। आक्रोशित लोग दोषी बाइक चालक की गिरफ्तारी और कड़ी कार्रवाई की मांग पर अड़े रहे। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और काफी मशक्कत के बाद हालात को काबू में किया गया। यह हंगामा सोमवार शाम करीब पांच बजे हुए दर्दनाक सड़क हादसे के विरोध में कार्रवाई न होने पर भड़क गया। जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के ग्राम गंज के पास साइकिल से सब्जी लेकर घर लौट रहे 14 वर्षीय किशोर अंकेश को कल्ली चौराहा की ओर से आ रही तेज रफ्तार मोटरसाइकिल ने सामने से टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि अंकेश सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे के बाद बाइक चालक मौके से फरार हो गया, जिससे ग्रामीणों में और आक्रोश फैल गया। परिजन घायल अंकेश को तत्काल सीएचसी मछरेहटा लेकर पहुंचे, जहां प्राथमिक उपचार के बाद हालत गंभीर देखते हुए उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। जिला अस्पताल पहुंचने पर चिकित्सकों ने अंकेश को मृत घोषित कर दिया। किशोर की मौत की खबर मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया और गांव में शोक की लहर दौड़ गई। मंगलवार को पोस्टमार्टम के बाद जब शव परिजनों को सौंपा गया, तो पुलिस की कार्रवाई से असंतुष्ट परिजनों और ग्रामीणों ने शव को मछरेहटा–नीमसार मार्ग पर रखकर प्रदर्शन शुरू कर दिया। इससे दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं और आम लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। सूचना पर मछरेहटा थाना अध्यक्ष प्रभात गुप्ता पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने आक्रोशित लोगों को समझाया और दोषी बाइक चालक के खिलाफ सख्त कार्रवाई का आश्वासन दिया। पुलिस के अनुसार अज्ञात बाइक और चालक की तलाश जारी है, जबकि घटना से जुड़े एक व्यक्ति को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। आश्वासन के बाद प्रदर्शन समाप्त हुआ और यातायात बहाल किया गया।


