बहराइच के बौंडी इलाके में एक युवक का शव पेड़ पर फंदे से लटका मिला है। युवक अपनी पत्नी से मिलने ससुराल आया था। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है। यह घटना बौंडी थाना क्षेत्र के अल्लीपुर गांव के पास हुई। ग्रामीणों ने गांव के बाहर खेत में लगे बबूल के पेड़ पर रस्सी के सहारे युवक का शव लटका देखा, जिसके बाद इलाके में हड़कंप मच गया। सूचना मिलने पर मृतक की पत्नी और परिजन रोते-बिलखते मौके पर पहुंचे। मृतक की पहचान गोंडा जनपद के खरगूपुर थाना क्षेत्र स्थित वीरपुर गांव निवासी सुभाष के रूप में हुई है। दो वर्ष पूर्व उसकी शादी बौंडी थाना क्षेत्र के अल्लीपुर गांव की सुषमा से हुई थी। सुभाष पंजाब में मजदूरी का काम करता था और कुछ दिन पहले ही अपनी पत्नी से मिलने ससुराल आया था। आज सुबह वह घर से टहलने निकला था, लेकिन वापस नहीं लौटा। घटना की जानकारी मिलने पर बौंडी थाना प्रभारी टी.एन. मौर्य पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने शव को पेड़ से उतरवाकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा। थाना प्रभारी ने बताया कि परिजनों की ओर से अभी तक कोई तहरीर नहीं दी गई है। पुलिस के अनुसार, प्रथम दृष्टया यह आत्महत्या का मामला प्रतीत हो रहा है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों का पता चल सकेगा।


