जिस बाप ने नहर में फेंका, उसे बचाने लौटी बेटी:बोली-जिंदा हूं; मां ने कहा- हमसे गलती हो गई; पिता को मिल सकती है जमानत

जिस बाप ने नहर में फेंका, उसे बचाने लौटी बेटी:बोली-जिंदा हूं; मां ने कहा- हमसे गलती हो गई; पिता को मिल सकती है जमानत

पंजाब के फिरोजपुर में 68 दिन पहले जिस पिता ने अपनी बेटी को हाथ बांधकर नहर में फेंका था, वही बेटी अब जिंदा लौटकर उसे बचाने की गुहार लगा रही है। जिस बेटी का वीडियो वायरल हुआ था, जिसे पुलिस लगातार ढूंढ रही थी, वह अचानक मीडिया के सामने आ गई। उसने बताया कि वह कैसे बची और क्यों अपने ही पिता को जेल से छुड़वाना चाहती है। दरअसल, बेटी को नहर में फेंकने के बाद पुलिस ने पिता को गिरफ्तार कर लिया था। तब से वह जेल में है। बेटी ने कहा कि पिता जेल में हैं, ऐसे में घर में मौजूद बहनों को कौन देखेगा। पिता को जेल से बाहर निकालने के लिए मैं कोर्ट में जाऊंगी। इस मामले में अब आरोपी पिता को जमानत पर रिहा करने पर कोर्ट विचार कर सकती है। बेटी की लौटने के बाद मां भी सामने आई है। मां ने कहा बेटी, हमसे जो गलती हुई है, हमें माफ कर दे। अपने पापा की गलती को भी माफ कर दे। पापा को जेल से बाहर निकलवा दे लड़की ने बताई अपने जिंदा निकलने की कहानी
अब पढ़िए युवती की मां की अहम बातें… बेटी के चरित्र पर शक करता था पिता
30 सितंबर को फिरोजपुर से इस घटना का वीडियो सामने आया था। जिसमें दिख रहा था कि मां की मौजूदगी में ही बेटी के दोनों हाथ बांधकर पिता नहर में फेंक देता है। वह 17 साल की बेटी के चरित्र पर शक करता था। पड़ोसियों का भी कहना था कि बेटियों को लेकर बाप बहुत सख्ती करता था। वारदात की जानकारी मृतका की बुआ ने पुलिस को दी थी। पुलिस पूछताछ में आरोपी ने कहा कि उसने बेटी को कई बार समझाने की कोशिश की, पर वह उसकी बातों पर ध्यान नहीं दे रही थी तो उसने उसे मार डाला। बेटी को नहर में फेंकने के VIDEO में क्या दिखा था SSP बोले- रिश्तेदार के पास, पुलिस के पास नहीं आई
फिरोजपुर के SSP भूपिंदर सिंह ने कहा कि लड़की अभी तक पुलिस के पास पेश नहीं हुई है। वो अपने किसी रिश्तेदार के पास है। अभी वो डरी हुई है। जिसे मीडिया कर्मी के साथ उसने संपर्क किया था, उससे बात हुई है। लड़की पुलिस के पास आना चाहती है, लेकिन अभी आई नहीं है। जैसे ही लड़की आएगी, इस केस में उसके बयानों के आधार पर अगली कार्रवाई की जाएगी। आरोपी पिता को अब मिल सकती है कोर्ट से जमानत
इस मामले में युवती द्वारा अदालत में दिए गए बयान और एफिडेविट के बाद पुलिस द्वारा दायर की जाने वाली चार्जशीट के आधार पर आरोपी को जमानत पर रिहा करने पर कोर्ट विचार कर सकती है। संभव है कि अब यह मामला हाईकोर्ट में जाए। हाईकोर्ट के आदेश के बाद आरोपी पिता को इस मामले में राहत मिल सकती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *