कोर्ट से फरार 25 हजार का इनामी बदमाश दोबारा गिरफ्तार:भदोही में पेशी के दौरान भागा, गड्ढे में गिरने से दोनों पैर टूटे

कोर्ट से फरार 25 हजार का इनामी बदमाश दोबारा गिरफ्तार:भदोही में पेशी के दौरान भागा, गड्ढे में गिरने से दोनों पैर टूटे

25 हजार रुपये का इनामी बदमाश शिवम भारतीय सोमवार शाम अदालत में पेशी के दौरान पुलिस अभिरक्षा से फरार हो गया। कुछ घंटों की तलाश के बाद पुलिस ने उसे दोबारा गिरफ्तार कर लिया। इस घटना से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया था। बदमाश प्रयागराज का रहने वाला है। पुलिस अधीक्षक अभिमन्यु मांगलिक ने बताया कि फरार अभियुक्त ज्यादा दूर नहीं जा सका था। भागते समय वह एक गड्ढे में गिर गया, जिससे उसके दोनों पैरों की हड्डियां टूट गईं। मंगलवार सुबह ग्रामीणों की मदद से उसे पकड़ा गया। शेष विधिक कार्रवाई की जा रही है। दरअसल, सोमवार की भोर औराई थाना क्षेत्र के उगापुर नहर पुलिया के पास औराई पुलिस और एसओजी की संयुक्त टीम से हुई मुठभेड़ में शिवम भारतीय (22) के बाएं पैर में गोली लगी थी। इलाज के बाद उसे सोमवार शाम को ही अदालत में पेश किया गया था, जहां से वह फरार हुआ। सूचना मिलते ही पुलिस ने रातभर न्यायालय परिसर और आसपास के इलाकों में सघन तलाशी अभियान चलाया था। मुठभेड़ में शिवम भारतीय (निवासी फूलपुर, प्रयागराज) के साथ उसका 20 वर्षीय साथी मोनू तिवारी (निवासी थरवई, प्रयागराज) भी गिरफ्तार किया गया था। दोनों औराई थाना क्षेत्र में छिनैती और चाकू से हमले के मामलों में वांछित थे। पुलिस ने उनके पास से अवैध तमंचा, कारतूस, बिना नंबर प्लेट की बाइक और धारदार चाकू बरामद किया था। शिवम पर विभिन्न जनपदों में करीब डेढ़ दर्जन आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं।

​ 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *