हरियाणा के हिसार कोर्ट से आज फिर एक और बदमाश फरार हो गया। मगर कोर्ट सुरक्षा पुलिस ने मुस्तैदी दिखाते हुए आरोपी को पकड़ लिया। आरोपी की पहचान सिवानी निवासी राहुल उर्फ बंटी के रूप में हुई है। पुलिस ने राहुल को हिरासत में ले लिया है। बताया जा रहा है कि राहुल पर आजाद नगर थाना क्षेत्र के अंतर्गत कैमरी रोड पर एक महिला के साथ घर में घुसकर मारपीट करने के मामले में आरोपी है। आज इस मामले में राहुल की कोर्ट में पेशी थी। ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट सचिन सिंघल की कोर्ट में आरोपी को पेश होना था। जैसे ही राहुल कोर्ट में पहुंचा तो पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया और कोर्ट चौकी में पूछताछ के लिए ले आए। इसी दौरान चकमा देकर आरोपी राहुल फरार हो गया। राहुल कोर्ट की तरफ ही भागने लगा। इसी दौरान कोर्ट सुरक्षा पुलिस अलर्ट हो गई। मौके पर मौजूद बालसमंद चौकी से एएसआई रविंद्र और कोर्ट चौकी सुरक्षा इंचार्ज रमेश चंद्र ने मुस्तैदी दिखाते हुए आरोपी को पकड़ लिया। आरोपी को पकड़कर दोबारा कोर्ट में पेश किया गया है।


