दुबई में आयोजित 7वीं रोल बॉल विश्वकप प्रतियोगिता में ऐतिहासिक जीत दर्ज कर विश्व खिताब अपने नाम करने वाली भारतीय महिला रोल बॉल टीम की कप्तान इशिका शर्मा से शुक्रवार को ऊर्जा राज्यमंत्री डॉ. सोमेंद्र तोमर ने उनके शास्त्रीनगर ए-ब्लॉक स्थित आवास पर पहुंचकर मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने इशिका को शानदार उपलब्धि पर बधाई देते हुए उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं। ऊर्जा राज्यमंत्री ने कहा कि इशिका शर्मा ने कड़ी मेहनत, अनुशासन, आत्मविश्वास और सशक्त नेतृत्व क्षमता के बल पर न सिर्फ टीम को विश्वस्तरीय सफलता दिलाई, बल्कि मेरठ, उत्तर प्रदेश और पूरे देश का नाम अंतरराष्ट्रीय मंच पर रोशन किया है। उन्होंने कहा कि यह जीत देश की बेटियों की प्रतिभा, संकल्प शक्ति और खेलों में बढ़ते वर्चस्व का प्रतीक है। उन्होंने कहा कि इस ऐतिहासिक सफलता से प्रदेश और देश के युवा खिलाड़ियों, खासकर बेटियों को आगे बढ़ने और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन करने की नई प्रेरणा मिलेगी। सरकार खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने और उन्हें हरसंभव सहयोग देने के लिए प्रतिबद्ध है। इस अवसर पर भाजपा प्रदेश प्रवक्ता अवनीश त्यागी, मंडल अध्यक्ष ललित मोरल, सीए प्रभात गुप्ता, ममता रत्नम सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।


