मुरैना । जिले में मंगलवार की सुबह घने कोहरे के कारण जनजीवन और यातायात बुरी तरह प्रभावित रहा। सुबह घने कोहरे के कारण सिग्नल दिखाई न देने के कारण ग्वालियर-मुरैना मार्ग पर अधिकांश ट्रेन 20 से 30 किलोमीटर प्रति घंटा की धीमी रफ्तार से दौड़ाई गई। मंगलवार की सुबह सीजन की अब तक की सबसे ठंडी सुबह रही। न्यूनतम तापमान 9 डिग्री दर्ज किया, जबकि अधिकतम 27 डिग्री तक पहुंचा। दोपहर करीब 12 बजे कोहरे की परत छंटने लगी। मौसम विभाग के अनुसार, आने वाले दिनों में सुबह और रात के समय ठंड और कोहरे का असर बने रहने की संभावना है।


