गंगा स्नान करने आई महिला का सामान चोरी:2 चोरों ने 500 मीटर घूमाया, सोने के गहने और कैश पर किया हाथ साफ

गंगा स्नान करने आई महिला का सामान चोरी:2 चोरों ने 500 मीटर घूमाया, सोने के गहने और कैश पर किया हाथ साफ

पटना के कोतवाली इलाके के GPO के आसपास एक बुजुर्ग दंपत्ति का सामान चोरी हो गया। लटा गांव के पौथू रफीगंज की रहने वाली बिंदु देवी अपने दिव्यांग पति नागेंद्र शर्मा के साथ गंगा स्नान करने के लिए सुबह में ट्रेन से पटना आई थीं। उनकी बेटी भी दीघा के 90 नंबर गेट के पास रेंट पर रहती है। उसी के पास आज रात में रुकने के लिए स्टेशन से बाहर ऑटो पकड़ने वाले थे। इसी बीच दो शातिर उनके पीछे लग गए। बिंदु देवी ने बताया कि स्टेशन से बाहर कुछ दूर बढ़ने के बाद सड़क पर एक अज्ञात युवक आया और कहने लगा 5000 रुपए गुम हो गए हैं। इसी दौरान एक और युवक आ गया। दोनों आपस में रुपए खोजने के बहाने पहले पैदल चलाया। फिर पास में फुटपाथ पर बैठाकर जो गहने बिंदु देवी पहनी थीं, वो उनके बताए अनुसार अपने बैग में उतारकर रख लीं। फिर दोबारा से एक युवक आया और कहने लगा चलो रुपए मिल गए। दोनों वहां से चले गए। उन्होंने बताया कि तब मैं दोबारा अपने गहने पहनने के लिए बैग खोली तो गायब थे। 2000 कैश, 2 सोने की कानबाली और लॉकेट चोरी नगेंद्र शर्मा ने बताया कि मैं घर से नहीं आ रहा था। लेकिन पत्नी बिंदु देवी गंगा स्नान की जिद करने लगी इसलिए चला आया। एक पैर से दिव्यांग हूं, दवा वगैरह भी चलता है। ऐसे में 2000 रुपए कैश अपनी पेंट के नीचे की पॉकेट में रखा था वो भी गायब हैं। भाड़े के लिए भी रुपए नहीं हैं। बिंदु देवी ने बताया कि उनकी दो कानबाली, एक लॉकेट चोरी हुआ है। जिसकी कीमत तकरीबन 1 लाख रुपए से अधिक है। थाने में की शिकायत घटना के बाद रोते बिलखते बिंदु देवी उनके पति और साथ में एक छोटा पोता कोतवाली थाने पर पहुंचे और लिखित शिकायत की। फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है। सीसीटीवी फुटेज खंगाला जा रहा है। पटना के कोतवाली इलाके के GPO के आसपास एक बुजुर्ग दंपत्ति का सामान चोरी हो गया। लटा गांव के पौथू रफीगंज की रहने वाली बिंदु देवी अपने दिव्यांग पति नागेंद्र शर्मा के साथ गंगा स्नान करने के लिए सुबह में ट्रेन से पटना आई थीं। उनकी बेटी भी दीघा के 90 नंबर गेट के पास रेंट पर रहती है। उसी के पास आज रात में रुकने के लिए स्टेशन से बाहर ऑटो पकड़ने वाले थे। इसी बीच दो शातिर उनके पीछे लग गए। बिंदु देवी ने बताया कि स्टेशन से बाहर कुछ दूर बढ़ने के बाद सड़क पर एक अज्ञात युवक आया और कहने लगा 5000 रुपए गुम हो गए हैं। इसी दौरान एक और युवक आ गया। दोनों आपस में रुपए खोजने के बहाने पहले पैदल चलाया। फिर पास में फुटपाथ पर बैठाकर जो गहने बिंदु देवी पहनी थीं, वो उनके बताए अनुसार अपने बैग में उतारकर रख लीं। फिर दोबारा से एक युवक आया और कहने लगा चलो रुपए मिल गए। दोनों वहां से चले गए। उन्होंने बताया कि तब मैं दोबारा अपने गहने पहनने के लिए बैग खोली तो गायब थे। 2000 कैश, 2 सोने की कानबाली और लॉकेट चोरी नगेंद्र शर्मा ने बताया कि मैं घर से नहीं आ रहा था। लेकिन पत्नी बिंदु देवी गंगा स्नान की जिद करने लगी इसलिए चला आया। एक पैर से दिव्यांग हूं, दवा वगैरह भी चलता है। ऐसे में 2000 रुपए कैश अपनी पेंट के नीचे की पॉकेट में रखा था वो भी गायब हैं। भाड़े के लिए भी रुपए नहीं हैं। बिंदु देवी ने बताया कि उनकी दो कानबाली, एक लॉकेट चोरी हुआ है। जिसकी कीमत तकरीबन 1 लाख रुपए से अधिक है। थाने में की शिकायत घटना के बाद रोते बिलखते बिंदु देवी उनके पति और साथ में एक छोटा पोता कोतवाली थाने पर पहुंचे और लिखित शिकायत की। फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है। सीसीटीवी फुटेज खंगाला जा रहा है।  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *