नगर आयुक्त ने निराश्रितो व राहगिरियों के लिए की गई व्यवस्थाओं का जायजा लिया। स्वच्छता और सुरक्षा बनाए रखने के निर्देश दिए हैं।सर्दी से बचाव के लिए गाजियाबाद नगर आयुक्त विक्रमादित्य सिंह मलिक द्वारा आश्रय स्थलों का औचक निरीक्षण किया गया, तथा निगम द्वारा की गई व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया। वसुंधरा जोन अंतर्गत कौशांबी क्षेत्र में स्थित स्थाई रैन बसेरे, पुराना बस अड्डा स्थित रैन बसेरे का निरीक्षण किया गया, जिसमें मौके पर अलाव का जलता हुआ पाया गया, साफ सफाई की व्यवस्था को भी देखा गया। जांच के लिए आधार कार्ड भी जांचे मौके पर रैन बसेरे में आए हुए आश्रितों से बातचीत करते हुए उनका हाल-चाल भी जाना गया। साथ ही आधार कार्ड चेक करते हुए उपस्थित टीम को सुरक्षा तथा स्वच्छता के साथ कार्य करने के निर्देश दिए गए। मौके पर वसुंधरा जोनल प्रभारी एसके राय, सफाई एवं खाद्य निरीक्षक अशोक, जोनल प्रभारी सिटी जोन RP सिंह उपस्थित रहेl बढ़ती ठंड को देखते हुए नगर आयुक्त द्वारा हीटर की व्यवस्था की तैयारी करने के लिए भी प्निर्देश दिए गए, नगर आयुक्त द्वारा रात मे निरीक्षण के दौरान बस अड्डा तथा रेलवे स्टेशन का भी दौरा किया गया। बस अड्डे पर भी देखी व्यवस्था गाजियाबाद रेलवे स्टेशन, कौशांबी मेट्रो स्टेशन, आनंद विहार बस अड्डा, पुराना बस अड्डा गाजियाबाद का दौरा किया गया जिसमें आवश्यकता को देखते हुए कंबल वितरण भी किया गया। नगर आयुक्त द्वारा रात्रि निरीक्षण के दौरान रात्रि कालीन सफाई व्यवस्था, तथा प्रकाश व्यवस्था पर भी नजर डाली गई, बाजार के बाद सफाई अभियान प्रतिदिन चलाया जाए। मॉनिटरिंग बढ़ाने के लिए संबंधित अधिकारी को रात्रि में ही फोन करते हुए निर्देश दिए गए तथा शहर में आवश्यक मुख्य स्थान पर डेकोरेटिव लाइटिंग लगाने के लिए भी कहा गया। इसके अलावा महिलाओं के ठहरने लिए अलग से व्यवस्था की गई है, आवश्यकता को देखते हुए और अधिक संख्या में आश्रय स्थल या स्थाई रूप से स्थापित किए जाएंगे। लगातार अधिकारियों की मॉनिटरिंग के तहत आश्रय स्थलों में साफ सफाई का कार्य, फॉगिंग का कार्य, कराया जा रहा है। आश्रय स्थलों में टीवी भी लगाए गए हैं, गर्म बिस्तर तथा तख्त की व्यवस्था भी की गई है, गाजियाबाद में आने वाले विद्यार्थी गन भी निगम के आश्रय स्थलों में ठहर रहे हैं।


