शिविरों में प्राप्त आवेदनों का जल्द होगा निष्पादन, नागरिकों को होगी सहूलियत

शिविरों में प्राप्त आवेदनों का जल्द होगा निष्पादन, नागरिकों को होगी सहूलियत

भास्कर न्यूज |अरवल सुशासन सप्ताह 2025 के अवसर पर जिला प्रशासन ने प्रशासन गांव की ओर कार्यक्रम का आयोजन समाहरणालय सभाकक्ष में किया। कार्यक्रम का शुभारंभ जिला पदाधिकारी अमृषा बैंस की अध्यक्षता में दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। यह अभियान भारत सरकार के प्रशासनिक सुधार एवं लोक शिकायत विभाग (कार्मिक, लोक शिकायत एवं पेंशन मंत्रालय) द्वारा 19 दिसंबर से 25 दिसंबर तक देशभर में संचालित किया जा रहा है। जिला पदाधिकारी अमृषा बैंस ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए बताया कि इस अभियान का मुख्य उद्देश्य आम जनता की शिकायतों का त्वरित और प्रभावी समाधान करना, सरकारी सेवाओं की गुणवत्ता में सुधार लाना और शासन-प्रशासन को सीधे ग्रामीण जनता तक पहुँचाना है। उन्होंने कहा कि इसके तहत जिला मुख्यालय, पंचायत और ग्रामीण क्षेत्रों में विशेष शिविर और जनकल्याणकारी कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं, ताकि अधिक से अधिक लोग इसका लाभ उठा सकें। इस कार्यक्रम के मुख्य बिंदुओं में यह शामिल है कि अभियान का उद्देश्य जनता की शिकायतों का त्वरित समाधान और सरकारी सेवाओं में सुधार लाना है। आयोजन का स्थान समाहरणालय सभाकक्ष, अरवल में निर्धारित किया गया था और यह 19 दिसंबर से 25 दिसंबर 2025 तक चलेगा। लाभार्थियों में वंचित और पात्र नागरिक शामिल हैं, जिन्हें सरकारी योजनाओं का लाभ मौके पर ही दिया जा रहा है। जिला पदाधिकारी ने सभी अधिकारियों को निर्देश दिया कि शिविरों में प्राप्त आवेदनों का समयबद्ध निष्पादन सुनिश्चित किया जाए, ताकि नागरिकों को बार-बार कार्यालयों के चक्कर न लगाने पड़ें। उन्होंने आम नागरिकों से अपील की कि वे अपने पंचायत और प्रखंड में आयोजित शिविरों में अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर सरकारी योजनाओं का लाभ उठाएँ और अपनी समस्याओं का समाधान कराएँ। कार्यक्रम में अपर समाहर्ता, विशेष कार्य पदाधिकारी, वरीय उप समाहर्ता, जिला जन संपर्क पदाधिकारी, जिला कल्याण पदाधिकारी सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे। भास्कर न्यूज |अरवल सुशासन सप्ताह 2025 के अवसर पर जिला प्रशासन ने प्रशासन गांव की ओर कार्यक्रम का आयोजन समाहरणालय सभाकक्ष में किया। कार्यक्रम का शुभारंभ जिला पदाधिकारी अमृषा बैंस की अध्यक्षता में दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। यह अभियान भारत सरकार के प्रशासनिक सुधार एवं लोक शिकायत विभाग (कार्मिक, लोक शिकायत एवं पेंशन मंत्रालय) द्वारा 19 दिसंबर से 25 दिसंबर तक देशभर में संचालित किया जा रहा है। जिला पदाधिकारी अमृषा बैंस ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए बताया कि इस अभियान का मुख्य उद्देश्य आम जनता की शिकायतों का त्वरित और प्रभावी समाधान करना, सरकारी सेवाओं की गुणवत्ता में सुधार लाना और शासन-प्रशासन को सीधे ग्रामीण जनता तक पहुँचाना है। उन्होंने कहा कि इसके तहत जिला मुख्यालय, पंचायत और ग्रामीण क्षेत्रों में विशेष शिविर और जनकल्याणकारी कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं, ताकि अधिक से अधिक लोग इसका लाभ उठा सकें। इस कार्यक्रम के मुख्य बिंदुओं में यह शामिल है कि अभियान का उद्देश्य जनता की शिकायतों का त्वरित समाधान और सरकारी सेवाओं में सुधार लाना है। आयोजन का स्थान समाहरणालय सभाकक्ष, अरवल में निर्धारित किया गया था और यह 19 दिसंबर से 25 दिसंबर 2025 तक चलेगा। लाभार्थियों में वंचित और पात्र नागरिक शामिल हैं, जिन्हें सरकारी योजनाओं का लाभ मौके पर ही दिया जा रहा है। जिला पदाधिकारी ने सभी अधिकारियों को निर्देश दिया कि शिविरों में प्राप्त आवेदनों का समयबद्ध निष्पादन सुनिश्चित किया जाए, ताकि नागरिकों को बार-बार कार्यालयों के चक्कर न लगाने पड़ें। उन्होंने आम नागरिकों से अपील की कि वे अपने पंचायत और प्रखंड में आयोजित शिविरों में अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर सरकारी योजनाओं का लाभ उठाएँ और अपनी समस्याओं का समाधान कराएँ। कार्यक्रम में अपर समाहर्ता, विशेष कार्य पदाधिकारी, वरीय उप समाहर्ता, जिला जन संपर्क पदाधिकारी, जिला कल्याण पदाधिकारी सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *