अजमेर की हरिभाऊ उपाध्याय नगर थाना पुलिस ने नाबालिग लड़की से रेप के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी पीड़िता को बहला फुसलाकर अपने साथ ले गया और उसके साथ रेप की वारदात को अंजाम दिया। हरिभाऊ उपाध्याय नगर थाना पुलिस आरोपी को रिमांड पर लेकर पूछताछ में जुटी है। हरिभाऊ उपाध्याय नगर थाना प्रभारी महावीर शर्मा ने बताया कि डेढ़ महीने पहले एक पिता की ओर से मामला दर्ज करवाया गया। पिता ने बताया कि उसकी नाबालिग पुत्री को एक व्यक्ति भाग कर ले गया है। मामले में मुकदमा दर्ज कर टीम का गठन किया गया और कार्रवाई के निर्देश दिए गए। नाबालिग बच्ची को कुछ दिन बाद ही दस्तयाब कर लिया गया था। पीड़िता ने पूछताछ में बताया कि उसके साथ आरोपी के द्वारा रेप किया गया। मामले में आरोपी की तलाश की जा रही थी। इस बीच मुखबिर की सूचना पर रेलवे स्टेशन से विजयनगर निवासी दनेश नाथ कालबेलिया(27) पुत्र रमेश नाथ को गिरफ्तार किया है। आरोपी को कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लेकर पूछताछ की जा रही है।


