दुर्ग | ग्राम कोटनी में टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता 14 दिसंबर से आयोजित की गई है, दुर्ग जिला ग्रामीण व शहरी क्षेत्र के खिलाड़ी प्रतिभागी भाग ले सकते हैं। प्रतियोगिता प्रत्येक रविवार को खेली जाएगी और हर मैच 6 ओवर का होगा। होगी। वहीं 32 टीम भाग ले सकते है। प्रथम पुरस्कार 50 हजार रुपए, द्वितीय पुरस्कार 20 हजार व तृतीय पुरस्कार 10 हजार रुपए रखा गया है। यहां जानकारी क्रिकेट क्लब समिति के सदस्य बीरेंद्र कुमार निषाद ने दी।


