बारिश से गिर रहा तापमान, कल भी नहीं निकलेगी धूप:मोंथा-अरब सागर के साइक्लोन का शहर में दिख रहा असर, ठंड ने दी दस्तक

बारिश से गिर रहा तापमान, कल भी नहीं निकलेगी धूप:मोंथा-अरब सागर के साइक्लोन का शहर में दिख रहा असर, ठंड ने दी दस्तक

मोंथा व अरब सागर के साइक्लोन का असर शहर में भी दिखने लगा है। गुरुवार सुबह से छिटपुट बूंदाबांदी के साथ शुरु हुई बारिश 11 बजते बजते तेज हो गई। बारिश के तेज होते ही वाहनों के पहिए थम गए और सड़कों पर सन्नाटा पसर गया। मौसम विशेषज्ञों के अनुसार कल भी ऐसा ही मौसम रहेगा और धूप नहीं निकलेगी। दो साइक्लोन का संयुक्त असर मौसम विशेषज्ञ डॉ. एसएन सुनील पांडेय ने बताया कि मोंथा साइक्लोन आंध्र प्रदेश के लैंड एरिया में पहुंच चुका है और इसके आगे बढ़ने की संभावना है। इसी के साथ अरब सागर का साइक्लोन भी भारत के तट की ओर आगे बढ़ रहा है। इन दोनों के संयुक्त प्रभाव से 30 व 31 को बारिश की गतिविधियां रहेंगी। इन दो दिनों में बारिश यदि थमी तब भी धूप निकलने की संभावना कम रहेगी। पूर्वी व मध्य उप्र, बुंदेलखंड और मध्य प्रदेश के उत्तरी इलाके की भी बारिश की जद में रहने की संभावना है। गिरने लगा तापमान
बारिश होने के कारण तापमान में भी 1.5 से दो डिग्री तक की कमी दर्ज की जा रही है। आईएमडी के अनुसार गुरुवार को न्यूनतम तापमान 19 और अधिकतम तापमान 27 डिग्री तक रहने की संभावना है। तापमान गिरने के साथ शहर में सुबह और शाम बाहर निकलने वाले बुजुर्ग व बच्चों ने सर्दी के कपड़ों को पहनना शुरु कर दिया। गिरता रहेगा तापमान
मौसम विशेषज्ञ डॉ.एसएन सुनील पांडेय ने बताया कि बारिश के साथ साथ ठंड ने भी दस्तक दे दी है। तापमान की बात करें तो अब यह प्रतिदिन गिरता जाएगा। 10 नवंबर आते आते दिन में भी ठंड का एहसास होने लगेगा। किसान रोक दें बुवाई व दवा छिड़काव कृषि विशेषज्ञों का कहना है कि बारिश होने तक किसान खेतों में बुवाई व दवा का छिड़काव समेत सभी गतिविधियों को फिलहाल रोक दें। इसके अलावा खेत में यदि कोई फसल कटी हुई रखी है तो उसको भी सुरक्षित स्थान पर पहुंचा दें।

​ 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *