‘तेजस्वी खाली पुलाव पका रहे, पुलाव कभी पकेगा ही नहीं’:जमुई में HAM प्रत्याशी प्रफुल्ल मांझी बोले- ‘जनता हमारे काम को देख रही है’

जमुई में बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में महागठबंधन द्वारा तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री चेहरा घोषित किए जाने के बाद राजनीतिक बयानबाजी तेज हो गई है। शुक्रवार को जनसंपर्क अभियान के दौरान NDA से HAM के प्रत्याशी और नेता प्रफुल्ल मांझी ने तेजस्वी यादव पर तीखा पलटवार करते हुए कहा कि ‘तेजस्वी खाली पुलाव पका रहे हैं, उनका पुलाव कभी पकेगा ही नहीं।’ उन्होंने दावा किया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में जीतन राम मांझी, उपेंद्र कुशवाहा और चिराग पासवान ने जो काम किया है, उसके लिए जनता खुले तौर पर समर्थन देने को तैयार है। मांझी ने कहा, ‘जनता हमारे काम को देख रही है, NDA सरकार ने जो किया है, उसका प्रतिफल जनता दे रही है।’ सिकंदरा में RJD और कांग्रेस दोनों ने उम्मीदवार उतारे- प्रफुल्ल मांझी महागठबंधन पर निशाना साधते हुए प्रफुल्ल मांझी ने कहा कि सिकंदरा में RJD और कांग्रेस दोनों ने उम्मीदवार उतारे हैं। इससे साफ है कि महागठबंधन अंदर से बिखरा हुआ है। उन्होंने सवाल उठाया कि कांग्रेस नेता ने तेजस्वी को सीएम चेहरा घोषित किया और वही कांग्रेस नेता अब उनके उम्मीदवार के खिलाफ उम्मीदवार खड़ा कर रहे हैं। NDA की जीत एकतरफा होने का किया दावा प्रफुल्ल मांझी ने विश्वास जताया कि सिकंदरा विधानसभा सीट पर इस बार भी NDA की जीत एकतरफा होगी। उन्होंने कहा कि ‘2020 की तुलना में 2025 का चुनाव हमारे लिए आसान है। जनता नीतीश-मोदी के काम को आगे बढ़ाने के लिए पूरी तरह तैयार है।’ उन्होंने विपक्षी उम्मीदवारों पर कटाक्ष करते हुए कहा कि ‘महागठबंधन के उम्मीदवार जनता के बीच नजर नहीं आ रहे, उनकी पुलाव भी नहीं पक पाएगी।’ जमुई में बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में महागठबंधन द्वारा तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री चेहरा घोषित किए जाने के बाद राजनीतिक बयानबाजी तेज हो गई है। शुक्रवार को जनसंपर्क अभियान के दौरान NDA से HAM के प्रत्याशी और नेता प्रफुल्ल मांझी ने तेजस्वी यादव पर तीखा पलटवार करते हुए कहा कि ‘तेजस्वी खाली पुलाव पका रहे हैं, उनका पुलाव कभी पकेगा ही नहीं।’ उन्होंने दावा किया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में जीतन राम मांझी, उपेंद्र कुशवाहा और चिराग पासवान ने जो काम किया है, उसके लिए जनता खुले तौर पर समर्थन देने को तैयार है। मांझी ने कहा, ‘जनता हमारे काम को देख रही है, NDA सरकार ने जो किया है, उसका प्रतिफल जनता दे रही है।’ सिकंदरा में RJD और कांग्रेस दोनों ने उम्मीदवार उतारे- प्रफुल्ल मांझी महागठबंधन पर निशाना साधते हुए प्रफुल्ल मांझी ने कहा कि सिकंदरा में RJD और कांग्रेस दोनों ने उम्मीदवार उतारे हैं। इससे साफ है कि महागठबंधन अंदर से बिखरा हुआ है। उन्होंने सवाल उठाया कि कांग्रेस नेता ने तेजस्वी को सीएम चेहरा घोषित किया और वही कांग्रेस नेता अब उनके उम्मीदवार के खिलाफ उम्मीदवार खड़ा कर रहे हैं। NDA की जीत एकतरफा होने का किया दावा प्रफुल्ल मांझी ने विश्वास जताया कि सिकंदरा विधानसभा सीट पर इस बार भी NDA की जीत एकतरफा होगी। उन्होंने कहा कि ‘2020 की तुलना में 2025 का चुनाव हमारे लिए आसान है। जनता नीतीश-मोदी के काम को आगे बढ़ाने के लिए पूरी तरह तैयार है।’ उन्होंने विपक्षी उम्मीदवारों पर कटाक्ष करते हुए कहा कि ‘महागठबंधन के उम्मीदवार जनता के बीच नजर नहीं आ रहे, उनकी पुलाव भी नहीं पक पाएगी।’  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *