लालू परिवार में मचा घमासान थमता नहीं दिख रहा है। परिवार-पार्टी से बेदखल तेजप्रताप यादव बहन रोहिणी आचार्य के परिवार-पार्टी छोड़ने के पूरे विवाद से खफा हैं। इंस्टा पर उनकी पार्टी की ओर से देर रात एक पोस्ट शेयर की गई है। इसमें पटना एयरपोर्ट पर रोहिणी के पत्रकारों से बात करने वाला वीडियो है। साथ ही लिखा- कल की घटना ने दिल को भीतर तक झकझोर दिया है। मेरे साथ जो हुआ-वह मैं सह गया, लेकिन मेरी बहन के साथ जो अपमान हुआ, वह किसी भी हाल में असहनीय है। सुन लो जयचंदों- परिवार पर वार करोगे तो बिहार की जनता तुम्हें कभी माफ नहीं करेगी। जब से मेरी रोहिणी बहन के चप्पल उठाने की खबर सुनी, दिल की आहत अब अग्नि बन चुकी है। जब जनमानस की भावनाएं आहत होती हैं, तो बुद्धि पर पड़ी धूल उड़ जाती है। इन चंद चेहरों ने तेजस्वी की भी बुद्धि पर परदा डाल दिया है। इस अन्याय का परिणाम बेहद भयावह होगा। समय का लेखा-जोखा बड़ा कठोर है। यह लड़ाई किसी दल की नहीं- परिवार के सम्मान, बेटी की गरिमा और बिहार के स्वाभिमान की लड़ाई है। तेजस्वी फेलस्वी हैं, जयचंदों ने RJD को खोखला 14 नवंबर को आए चुनावी नतीजों के बाद तेजप्रताप यादव ने तेजस्वी यादव और उनके करीबियों पर निशाना साधा था। उनकी पार्टी JJD ने हार के बाद फेसबुक पर पोस्ट किया गया। इसमें लिखा- तेजस्वी फेलस्वी हो गया। RJD को जयचंदों ने खोखला कर दिया। मोदी विश्व के मजबूत नेता हैं। NDA को उसकी एकता ने जिताया। साधु यादव बोले- रोहिणी के साथ इस तरह का व्यवहार गलत राजद प्रमुख लालू यादव की बेटी रोहिणी आचार्य के राजनीति छोड़ने पर पूर्व सीएम राबड़ी देवी के भाई साधु यादव ने कहा, ‘राबड़ी देवी मेरी बहन हैं और मैंने भी बहुत कुछ सहा है, लेकिन मैंने अपनी बहन के खिलाफ एक शब्द भी नहीं कहा। जो कुछ भी सुना जा रहा है, जो लोग कह रहे हैं, वह गलत है। रोहिणी मेरी भांजी हैं, हमारे परिवार की बेटी हैं और बिहार की बेटी हैं। अगर किसी ने उनके साथ ऐसा व्यवहार किया है, तो यह गलत है।’ आकाश यादव ने कहा- आज हमारा परिवार तेजस्वी यादव के गुंडे से बच गया लालू परिवार में मचे घमासान पर अनुष्का यादव के भाई आकाश यादव ने भी प्रतिक्रिया दी है। आकाश यादव ने कहा कि ‘तेजस्वी जी आप पर पाप इतना हावी हो जाएगा, उम्मीद नहीं थी। दूसरे लोगों की मां-बहन की इज्जत नहीं करने वाले तेजस्वी जी ने आज अपनी मां-बहन की इज्जत को भी तार तार कर दिया। तेजस्वी जी कर्म लौट गया। आपने कहा था, आकाशवा के पूरे परिवार को खत्म करवा देंगे। पूरे चुनाव हमने महाकाल से अपने परिवार की रक्षा की कामना की और अगर तेजस्वी की सरकार बनती तो मेरा भगवान से विश्वास खत्म हो जाता है। बिहार कि जनता को धन्यबाद। आज हमारा परिवार तेजस्वी यादव के गुंडे से बच गया और सुशासन की सरकार आ गई।’ अब जानिए क्या है रोहिणी आचार्य, संजय यादव और रमीज से जुड़ा पूरा विवाद बिहार विधानसभा चुनाव में करारी हार के बाद लालू परिवार में टकराव बढ़ गया है। रोहिणी आचार्य ने शनिवार को पोस्ट कर राजनीति छोड़ने और अपने परिवार से नाता तोड़ने का ऐलान किया। उन्होंने कहा, संजय यादव और रमीज यही करने को कहा है। इसके एक दिन बाद यानी आज रोहिणी आचार्य ने एक के बाद एक 2 सोशल मीडिया पोस्ट कर तेजस्वी यादव और संजय यादव पर गंभीर आरोप लगाए। आज रविवार सुबह रोहिणी ने एक इमोशनल पोस्ट कर कहा- ‘मुझसे मेरा मायका छुड़वाया गया। मुझे अनाथ बनाया गया। मैंने रोते-रोते घर छोड़ा है। मुझे मारने के लिए चप्पल उठाई गई।’ ‘मैंने अपने आत्मसम्मान से समझौता नहीं किया। आप सब मेरे रास्ते कभी न चलें, किसी घर में मेरे जैसी बेटी-बहन न हो।’ इस पोस्ट के रोहिणी ने लालू को किडनी देने वाले फोटो-वीडियोज को फेसबुक पर पिन भी किया। ‘पिता को किडनी देने को गंदा बताया गया’ दूसरे पोस्ट में रोहिणी ने लिखा- कल मुझे गालियों के साथ बोला गया कि मैं गंदी हूं और मैंने अपने पिता को अपनी गंदी किडनी लगवा दी, करोड़ों रुपए लिए, टिकट लिया तब लगवाई गंदी किडनी। सभी बेटी -बहन, जो शादीशुदा हैं, उनको मैं बोलूंगी कि जब आपके मायके में कोई बेटा – भाई हो, तो भूल कर भी अपने भगवान रूपी पिता को नहीं बचाएं, अपने भाई, उस घर के बेटे को ही बोलें कि वो अपनी या अपने किसी हरियाणवी दोस्त की किडनी लगवा दे। सभी बहन बेटियां अपना घर-परिवार देखें, अपने माता – पिता की परवाह किए बिना अपने बच्चे, अपना काम, अपना ससुराल देखें, सिर्फ अपने बारे में सोचें। मुझसे तो ये बड़ा गुनाह हो गया कि मैंने अपना परिवार, अपने तीनों बच्चों को नहीं देखा, किडनी देते वक्त न अपने पति, न अपने ससुराल से अनुमति ली। अपने भगवान, अपने पिता को बचाने के लिए वो कर दिया जिसे आज गंदा बता दिया गया। आप सब मेरे जैसी गलती, कभी, न करें किसी घर रोहिणी जैसी बेटी न हो। रोते-रोते राबड़ी आवास छोड़ा इससे पहले शनिवार देर रात उन्होंने रोते-रोते राबड़ी आवास भी छोड़ दिया। पटना एयरपोर्ट पर पत्रकारों से बातचीत में रोहिणी ने कहा, ‘मेरा कोई परिवार नहीं है। उन्होंने ही मुझे परिवार से निकाला है। सारी दुनिया सवाल कर रही है कि पार्टी का ऐसा हाल क्यों हुआ है, लेकिन उन्हें जिम्मेदारी नहीं लेनी है।’ तेजस्वी यादव के करीबी संजय यादव और रमीज पर दबाव बनाने का आरोप लगाते हुए रोहिणी ने कहा- ‘ये सवाल अब तेजस्वी यादव से पूछिए। सवाल पूछोगे तो गाली दी जाएगी, चप्पल से मारा जाएगा।’ इसी साल 25 मई को लालू प्रसाद ने अपने बड़े बेटे तेज प्रताप यादव को पार्टी और परिवार से निकाला था। तेज प्रताप ने इसके लिए संजय यादव को ही जिम्मेदार ठहराया था। ———— क्या आप हैं बिहार के एक्सपर्ट? खेलिए और जीतिए 3 करोड़ तक के इनाम बिहार से जुड़े 3 आसान सवालों के जवाब दीजिए और जीतिए 3 करोड़ तक के इनाम। रोज 50 लोग जीत सकते हैं आकर्षक डेली प्राइज। लगातार खेलिए और पाएं लकी ड्रॉ में बंपर प्राइज सुजुकी ग्रैंड विटारा जीतने के मौके। अभी क्विज खेलें>> ——————— ये भी पढ़ें रोहिणी ने जिनपर चप्पल उठाने का आरोप लगाया, वे कौन:रमीज पर यूपी में हत्या समेत 12 केस; हरियाणा के संजय तेजस्वी के सबसे खास तेजप्रताप यादव जिसे अब तक जयचंद बताते थे उसके खिलाफ अब लालू यादव की बेटी रोहिणी ने भी मोर्चा खोल दिया है। शनिवार को उन्होंने X पर लिखा। ‘मैं राजनीति छोड़ रही हूं और अपने परिवार से नाता तोड़ रही हूं। संजय यादव और रमीज ने मुझसे यही करने को कहा था और मैं सारा दोष अपने ऊपर ले रही हूं।’ पूरी खबर पढ़ें लालू परिवार में मचा घमासान थमता नहीं दिख रहा है। परिवार-पार्टी से बेदखल तेजप्रताप यादव बहन रोहिणी आचार्य के परिवार-पार्टी छोड़ने के पूरे विवाद से खफा हैं। इंस्टा पर उनकी पार्टी की ओर से देर रात एक पोस्ट शेयर की गई है। इसमें पटना एयरपोर्ट पर रोहिणी के पत्रकारों से बात करने वाला वीडियो है। साथ ही लिखा- कल की घटना ने दिल को भीतर तक झकझोर दिया है। मेरे साथ जो हुआ-वह मैं सह गया, लेकिन मेरी बहन के साथ जो अपमान हुआ, वह किसी भी हाल में असहनीय है। सुन लो जयचंदों- परिवार पर वार करोगे तो बिहार की जनता तुम्हें कभी माफ नहीं करेगी। जब से मेरी रोहिणी बहन के चप्पल उठाने की खबर सुनी, दिल की आहत अब अग्नि बन चुकी है। जब जनमानस की भावनाएं आहत होती हैं, तो बुद्धि पर पड़ी धूल उड़ जाती है। इन चंद चेहरों ने तेजस्वी की भी बुद्धि पर परदा डाल दिया है। इस अन्याय का परिणाम बेहद भयावह होगा। समय का लेखा-जोखा बड़ा कठोर है। यह लड़ाई किसी दल की नहीं- परिवार के सम्मान, बेटी की गरिमा और बिहार के स्वाभिमान की लड़ाई है। तेजस्वी फेलस्वी हैं, जयचंदों ने RJD को खोखला 14 नवंबर को आए चुनावी नतीजों के बाद तेजप्रताप यादव ने तेजस्वी यादव और उनके करीबियों पर निशाना साधा था। उनकी पार्टी JJD ने हार के बाद फेसबुक पर पोस्ट किया गया। इसमें लिखा- तेजस्वी फेलस्वी हो गया। RJD को जयचंदों ने खोखला कर दिया। मोदी विश्व के मजबूत नेता हैं। NDA को उसकी एकता ने जिताया। साधु यादव बोले- रोहिणी के साथ इस तरह का व्यवहार गलत राजद प्रमुख लालू यादव की बेटी रोहिणी आचार्य के राजनीति छोड़ने पर पूर्व सीएम राबड़ी देवी के भाई साधु यादव ने कहा, ‘राबड़ी देवी मेरी बहन हैं और मैंने भी बहुत कुछ सहा है, लेकिन मैंने अपनी बहन के खिलाफ एक शब्द भी नहीं कहा। जो कुछ भी सुना जा रहा है, जो लोग कह रहे हैं, वह गलत है। रोहिणी मेरी भांजी हैं, हमारे परिवार की बेटी हैं और बिहार की बेटी हैं। अगर किसी ने उनके साथ ऐसा व्यवहार किया है, तो यह गलत है।’ आकाश यादव ने कहा- आज हमारा परिवार तेजस्वी यादव के गुंडे से बच गया लालू परिवार में मचे घमासान पर अनुष्का यादव के भाई आकाश यादव ने भी प्रतिक्रिया दी है। आकाश यादव ने कहा कि ‘तेजस्वी जी आप पर पाप इतना हावी हो जाएगा, उम्मीद नहीं थी। दूसरे लोगों की मां-बहन की इज्जत नहीं करने वाले तेजस्वी जी ने आज अपनी मां-बहन की इज्जत को भी तार तार कर दिया। तेजस्वी जी कर्म लौट गया। आपने कहा था, आकाशवा के पूरे परिवार को खत्म करवा देंगे। पूरे चुनाव हमने महाकाल से अपने परिवार की रक्षा की कामना की और अगर तेजस्वी की सरकार बनती तो मेरा भगवान से विश्वास खत्म हो जाता है। बिहार कि जनता को धन्यबाद। आज हमारा परिवार तेजस्वी यादव के गुंडे से बच गया और सुशासन की सरकार आ गई।’ अब जानिए क्या है रोहिणी आचार्य, संजय यादव और रमीज से जुड़ा पूरा विवाद बिहार विधानसभा चुनाव में करारी हार के बाद लालू परिवार में टकराव बढ़ गया है। रोहिणी आचार्य ने शनिवार को पोस्ट कर राजनीति छोड़ने और अपने परिवार से नाता तोड़ने का ऐलान किया। उन्होंने कहा, संजय यादव और रमीज यही करने को कहा है। इसके एक दिन बाद यानी आज रोहिणी आचार्य ने एक के बाद एक 2 सोशल मीडिया पोस्ट कर तेजस्वी यादव और संजय यादव पर गंभीर आरोप लगाए। आज रविवार सुबह रोहिणी ने एक इमोशनल पोस्ट कर कहा- ‘मुझसे मेरा मायका छुड़वाया गया। मुझे अनाथ बनाया गया। मैंने रोते-रोते घर छोड़ा है। मुझे मारने के लिए चप्पल उठाई गई।’ ‘मैंने अपने आत्मसम्मान से समझौता नहीं किया। आप सब मेरे रास्ते कभी न चलें, किसी घर में मेरे जैसी बेटी-बहन न हो।’ इस पोस्ट के रोहिणी ने लालू को किडनी देने वाले फोटो-वीडियोज को फेसबुक पर पिन भी किया। ‘पिता को किडनी देने को गंदा बताया गया’ दूसरे पोस्ट में रोहिणी ने लिखा- कल मुझे गालियों के साथ बोला गया कि मैं गंदी हूं और मैंने अपने पिता को अपनी गंदी किडनी लगवा दी, करोड़ों रुपए लिए, टिकट लिया तब लगवाई गंदी किडनी। सभी बेटी -बहन, जो शादीशुदा हैं, उनको मैं बोलूंगी कि जब आपके मायके में कोई बेटा – भाई हो, तो भूल कर भी अपने भगवान रूपी पिता को नहीं बचाएं, अपने भाई, उस घर के बेटे को ही बोलें कि वो अपनी या अपने किसी हरियाणवी दोस्त की किडनी लगवा दे। सभी बहन बेटियां अपना घर-परिवार देखें, अपने माता – पिता की परवाह किए बिना अपने बच्चे, अपना काम, अपना ससुराल देखें, सिर्फ अपने बारे में सोचें। मुझसे तो ये बड़ा गुनाह हो गया कि मैंने अपना परिवार, अपने तीनों बच्चों को नहीं देखा, किडनी देते वक्त न अपने पति, न अपने ससुराल से अनुमति ली। अपने भगवान, अपने पिता को बचाने के लिए वो कर दिया जिसे आज गंदा बता दिया गया। आप सब मेरे जैसी गलती, कभी, न करें किसी घर रोहिणी जैसी बेटी न हो। रोते-रोते राबड़ी आवास छोड़ा इससे पहले शनिवार देर रात उन्होंने रोते-रोते राबड़ी आवास भी छोड़ दिया। पटना एयरपोर्ट पर पत्रकारों से बातचीत में रोहिणी ने कहा, ‘मेरा कोई परिवार नहीं है। उन्होंने ही मुझे परिवार से निकाला है। सारी दुनिया सवाल कर रही है कि पार्टी का ऐसा हाल क्यों हुआ है, लेकिन उन्हें जिम्मेदारी नहीं लेनी है।’ तेजस्वी यादव के करीबी संजय यादव और रमीज पर दबाव बनाने का आरोप लगाते हुए रोहिणी ने कहा- ‘ये सवाल अब तेजस्वी यादव से पूछिए। सवाल पूछोगे तो गाली दी जाएगी, चप्पल से मारा जाएगा।’ इसी साल 25 मई को लालू प्रसाद ने अपने बड़े बेटे तेज प्रताप यादव को पार्टी और परिवार से निकाला था। तेज प्रताप ने इसके लिए संजय यादव को ही जिम्मेदार ठहराया था। ———— क्या आप हैं बिहार के एक्सपर्ट? खेलिए और जीतिए 3 करोड़ तक के इनाम बिहार से जुड़े 3 आसान सवालों के जवाब दीजिए और जीतिए 3 करोड़ तक के इनाम। रोज 50 लोग जीत सकते हैं आकर्षक डेली प्राइज। लगातार खेलिए और पाएं लकी ड्रॉ में बंपर प्राइज सुजुकी ग्रैंड विटारा जीतने के मौके। अभी क्विज खेलें>> ——————— ये भी पढ़ें रोहिणी ने जिनपर चप्पल उठाने का आरोप लगाया, वे कौन:रमीज पर यूपी में हत्या समेत 12 केस; हरियाणा के संजय तेजस्वी के सबसे खास तेजप्रताप यादव जिसे अब तक जयचंद बताते थे उसके खिलाफ अब लालू यादव की बेटी रोहिणी ने भी मोर्चा खोल दिया है। शनिवार को उन्होंने X पर लिखा। ‘मैं राजनीति छोड़ रही हूं और अपने परिवार से नाता तोड़ रही हूं। संजय यादव और रमीज ने मुझसे यही करने को कहा था और मैं सारा दोष अपने ऊपर ले रही हूं।’ पूरी खबर पढ़ें


