फर्रुखाबाद जनपद के कादरी गेट थाना क्षेत्र से एक छात्रा बुधवार सुबह स्कूल जाने के लिए घर से निकली थी, जिसके बाद वह लापता हो गई। शाम को उसके लखनऊ में होने की सूचना मिलने पर पुलिस की एक टीम वहां रवाना हो गई है। परिजनों ने बताया कि छात्रा बुधवार सुबह स्कूल के लिए निकली थी। जब वह घर नहीं लौटी तो उसकी तलाश शुरू की गई। इस दौरान छात्रा की साइकिल और पहचान पत्र (आई-कार्ड) मिला, जिससे परिजन चिंतित हो गए। परिजनों ने तत्काल कादरी गेट थाना पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मामले की जांच शुरू की। शाम तक छात्रा के लखनऊ में होने की जानकारी मिली। कादरी गेट के अपराध निरीक्षक विशेष कुमार ने बताया कि छात्रा के लखनऊ में होने की सूचना पर पुलिस टीम को भेजा गया है।


