धौलपुर के सैंपऊ में एक स्कूल शिक्षिका की रोडवेज बस से कुचलकर मौत हो गई। यह हादसा सोमवार सुबह नेशनल हाईवे 123 पर कुम्हेरी स्टेटस सतीश विद्या वैली स्कूल के पास हुआ, जब शिक्षिका बस से उतर रही थी। जानकारी के अनुसार, प्रियंका पत्नी जितेंद्र अग्रवाल कुम्हेरी स्टेटस सतीश विद्या वैली स्कूल में पढ़ाती थीं। सोमवार सुबह करीब 8 बजे वह घर से स्कूल के लिए निकली थीं और भरतपुर जा रही एक रोडवेज बस में सवार हुईं। बस जैसे ही स्कूल के सामने रुकी, शिक्षिका प्रियंका नीचे उतरने लगीं। इसी दौरान बस धीरे-धीरे आगे बढ़ गई और शिक्षिका उसके पिछले पहिए के नीचे आ गईं। मौके पर ही उनकी मौत हो गई। बस में बैठी अन्य सवारियों ने चीख-पुकार कर ड्राइवर को बस रोकने के लिए कहा। ड्राइवर ने लगभग 200 फीट दूर जाकर बस रोकी, तब तक शिक्षिका की मौत हो चुकी थी। हादसे के बाद ड्राइवर और हेल्पर बस छोड़कर फरार हो गए। सूचना मिलने पर थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने मृतका के शव को सड़क से उठाकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। पुलिस ने हादसे को अंजाम देने वाली रोडवेज बस को जब्त कर थाने में खड़ा कर दिया है।


