गरियाबंद के फिंगेश्वर थाना क्षेत्र के भसेरा गांव में एक कथित तांत्रिक ने एक ही परिवार के आठ सदस्यों को नशीले लड्डू खिलाकर 60 हजार रुपये का सोना लूट लिया। फिंगेश्वर पुलिस ने रायपुर से आरोपी सत्य नारायण साहू को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी रायपुर का रहने वाला बताया जा रहा है। पीड़ित परिवार ने पुलिस को बताया कि आरोपी तांत्रिक सत्य नारायण साहू से उनकी पहचान हुई थी। तांत्रिक 11 दिसंबर की रात को ‘घर बंधन’ (घर की सुरक्षा) का अनुष्ठान करने उनके घर आया था। लड्डू खिलाकर किया बेहोश, फिर सोना लेकर हुआ फरार पूजा-पाठ के बाद उसने परिवार के सदस्यों को प्रसाद बताकर लड्डू खाने को दिए और पानी पिलाया। लड्डू खाने के बाद परिवार के आठ सदस्यों में से पांच बेहोश हो गए, जबकि तीन अन्य होश में नहीं थे। इसी का फायदा उठाकर तांत्रिक 60 हजार रुपये का सोना लेकर फरार हो गया। सुबह परिवार के सदस्य बेहोशी की हालत में मिले और तांत्रिक गायब था। पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार फिलहाल, तीन सदस्य ठीक हैं, जबकि पांच अन्य का इलाज महासमुंद जिला अस्पताल में चल रहा है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और मामले की आगे की जांच में जुटी है। पीड़िता ने बताया कि हमें पूजा का प्रसाद बताकर लड्डू खिलाया गया और सब बेहोश हो गए। वहीं पीड़ित खेलावन साहू ने कहा- हमने तांत्रिक पर भरोसा किया, इसी वजह से उसने पूरे परिवार को ठगा। गरियाबंद एएसपी जितेंद्र चंद्राकर ने कहा, आरोपी को रायपुर से गिरफ्तार कर लिया गया है। मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है।


