बीसीसीआई सचिव देवजीत सैकिया ने भारत की टी20 वर्ल्ड कप टीम का ऐलान किया, चर्चा पूरी तरह एक नाम पर टिक गई। जिस शुभमन गिल को आने वाले समय में ऑल-फॉर्मेट लीडर के तौर पर देखा जा रहा था, उनका 15 सदस्यीय टीम से बाहर होना सबको चौंका गया। बता दें कि टीम में संजू सैमसन की ओपनिंग में वापसी हुई, जबकि हाल ही में सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी फाइनल में शतक लगाने वाले ईशान किशन को बैकअप विकेटकीपर के तौर पर शामिल किया गया।
मौजूद जानकारी के अनुसार, चयन के बाद हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस में बाकी खिलाड़ियों से ज़्यादा गिल की गैरमौजूदगी पर सवाल उठे। इसकी वजह यह भी रही कि बीते कुछ महीनों से संकेत मिल रहे थे कि 25 वर्षीय गिल को टी20 फॉर्मेट में भविष्य के कप्तान के रूप में तैयार किया जा रहा है। उन्हें पहले ही वनडे और टेस्ट में नेतृत्व की जिम्मेदारी सौंपी जा चुकी है। कप्तान सूर्यकुमार यादव भी इस दौरान फॉर्म से जूझते दिखे हैं, लेकिन चर्चा का केंद्र गिल ही बने रहे।
गौरतलब है कि टी20 क्रिकेट में गिल का रिकॉर्ड काफी मजबूत रहा है। पिछले छह आईपीएल सीज़न में वह हर बार 400 से ज्यादा रन बना चुके हैं और हाल के तीन सीज़न में उनका स्ट्राइक रेट 135 से ऊपर रहा है। साल 2023 में उन्होंने 890 रन बनाकर ऑरेंज कैप जीती थी, जबकि आईपीएल 2025 में गुजरात टाइटंस की कप्तानी करते हुए 650 रन, छह अर्धशतकों और करीब 156 के स्ट्राइक रेट के साथ उनका प्रदर्शन प्रभावशाली रहा।
इसके बावजूद, रिपोर्ट के मुताबिक समस्या उनके रोल को लेकर रही। चयनकर्ताओं और टीम मैनेजमेंट ने उन्हें टॉप ऑर्डर में एक ऐसे बल्लेबाज़ के रूप में देखा था जो पारी को संभाल सके, ठीक वैसे ही जैसे विराट कोहली बड़े टूर्नामेंट्स में करते रहे हैं। इसी योजना के तहत संजू सैमसन को कई बार अपने पसंदीदा स्थान से नीचे बल्लेबाज़ी करनी पड़ी और गिल को प्लेइंग इलेवन में निरंतर मौके दिए गए।
हालांकि, टीम से जुड़े सूत्रों का कहना है कि गिल पावर हिटिंग और स्थिरता के बीच सही संतुलन नहीं बना पाए। वापसी के बाद 15 पारियों में उनके बल्ले से सिर्फ 291 रन निकले और कोई अर्धशतक नहीं आया। वहीं कप्तान सूर्यकुमार यादव के भी फॉर्म में न होने से बाकी बल्लेबाज़ों पर अतिरिक्त दबाव पड़ा और टीम की रन गति प्रभावित हुई।
ऐसे में चयनकर्ताओं ने वर्ल्ड कप से पहले सख्त फैसला लिया और संकेत दे दिया कि मौजूदा सेटअप में प्रदर्शन ही प्राथमिकता है, नाम या भविष्य की योजना नहीं, और यही संदेश शुभमन गिल के बाहर होने से साफ तौर पर सामने आया।


